खगड़िया : डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने विधान सभा चुनाव के दौरान फेसबुक के जरिये भाजपा नेताओं पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने के मामले में आरोप पत्र गठित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा राज्य स्तर पर की जायेगी. अधिकारिक सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक डीएम साकेत कुमार के निर्देश पर डीडीसी के विरुद्ध प्रपत्र (क) गठित करने की कार्रवाई जिला स्तर पर चल रही है.
सूत्र के मुताबिक अगले एक दो दिन में डीडीसी के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा राज्य स्तर पर कर दी जायेगी. डीडीसी के विरुद्ध लगभग दो माह पूर्व ही राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी सीमा लांघने के आरोप में प्रपत्र (क) गठित कर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए सामान्य प्रशासन विभाग में भेजने का निर्देश डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया था.
कुछ समय तक आयोग का निर्देश जिला स्तर पर लंबित रहा . लेकिन बीते दिनों प्रभात खबर में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने डीडीसी पर आरोप गठित करने का निर्देश दिया है.