खगड़िया : गोगरी अनुमंडल स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सरकारी टाइम टेबल कोई मायने नहीं रखते हैं. यहां कब होंगे दर्शन तेरे वाली स्थिति रहने से आंगनबाड़ी केंद्रों कें संचालन ठीक -ठाक नहीं हैं. इधर, डीएम साकेत कुमार के कड़े निर्देश से बेखबर कई अधिकारियों ने अभी भी जिला मुख्यालय में ही अपना डेरा बना रखा है. लिहाजा खगडि़या टू कार्यालय जाने में अधिकारियों को अक्सर लेट हो जा रहा है. अगर इन अधिकािारयों के टावर लोकेशन लिया जाये तो सारी चोरी पकड़ी जा सकती है.
Advertisement
गोगरी सीडीपीओ कार्यालय भगवान कब होंगे दर्शन तेरे
खगड़िया : गोगरी अनुमंडल स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सरकारी टाइम टेबल कोई मायने नहीं रखते हैं. यहां कब होंगे दर्शन तेरे वाली स्थिति रहने से आंगनबाड़ी केंद्रों कें संचालन ठीक -ठाक नहीं हैं. इधर, डीएम साकेत कुमार के कड़े निर्देश से बेखबर कई अधिकारियों ने अभी भी जिला मुख्यालय में ही अपना डेरा […]
दो बजे लेट नहीं, तीन बजे भेंट नहीं
गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना विभाग की बात ही निराली है. यूं तो अधिकांश प्रखंडों में स्थित सीडीपीओ कार्यालय की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. लेकिन गोगरी में हाल कुछ ज्यादा ही खराब है. कार्यालय सूत्रों के मुताबिक सीडीपीओ हो या महिला पर्यवेक्षिका सबका अपना टाइम टेबल है.
जिला मुख्यालय से आने के कारण स्थिति कुछ ज्यादा ही विकट हो गयी है. बताया जाता है कि कई महिला पर्यवेक्षिका भी जिला मुख्यालय से गोगरी जाकर ड्यूटी कर रही हैं. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कितनी मुस्तैदी से हो रही है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि सीडीपीओ मधु प्रियदर्शिनी कहतीं है कि दो बजे तक क्षेत्र भ्रमण के बाद सभी नियमित रूप से कार्यालय आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement