हिलती रही धरती, मची अफरा-तफरी -सोमवार को लगभग 4 : 38 बजे सुबह आया था भूकंप -घर से बाहर निकले लोग, भयभीत हैं लोग प्रभात खबर टोली, खगड़ियाजिले में सोमवार तड़के आये भूकंप के झटकों से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गये और पुन: झटके आने की आशंका से भयभीत अपने घरों में नहीं गये. भूकंप के झटकों से कई पुराने घरों में दरारें आ गयी. हालांकि जिले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. भूकंप लगभग 4 : 38 बजे सुबह आया था. जिस समय ज्यादातर लोग निंद में थे. कई लोगों ने बताया कि भूकंप आने की सूचना सुबह जगने की बाद मिली. परबत्ता प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के माधवपुर पंचायत के मुरादपुर निवासी स्व रामनाथ झा के पुत्र सोनू झा के मकान के छत को काफी नुकसान पहुंचा. वहीं गोगरी प्रखंड के बसुआ गांव के ग्रामीणों ने बताया कि भूकंप के दौरान स्व रामबरण यादव की 60 वर्षीय पत्नी द्रोपदी देवी का निधन की सूचना मिली है.हालांकि अंचलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि अंचल क्षेत्र में कहीं से किसी गंभीर क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है. जबकि गोगरी बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि भूकंप के झटके से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 4:38 बजे आए भूकंप के झटके से अफरा तफरी मच गई. लगभग 8 से 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गये. भूकंप का केंद्र म्यांमार व आसपास होने के कारण जिले का सटा इलाका में भूकंप के झटके तेज महसूस किए गये. हालांकि ज्यादा देर तक झटका नहीं रहने के कारण ज्यादा क्षति नहीं हुई. वैसे लोग घर छोड़कर बाहर निकल पड़े. जिन्हें भूकंप के झटके का एहसास हो रहा था. हालांकि ज्यादातर लोग जब तक समझ पाए तब तक भूकंप समाप्त हो चुका था. लगभग 10 सेकेंड तक धरती हिली. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
BREAKING NEWS
हिलती रही धरती, मची अफरा-तफरी
हिलती रही धरती, मची अफरा-तफरी -सोमवार को लगभग 4 : 38 बजे सुबह आया था भूकंप -घर से बाहर निकले लोग, भयभीत हैं लोग प्रभात खबर टोली, खगड़ियाजिले में सोमवार तड़के आये भूकंप के झटकों से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गये और पुन: झटके आने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement