गोगरी को हरा कर कोसी कॉलेज सेमीफाइनल में फोटो है 1 व 2 मेंकैप्सन- विजेता टीम व खिलाडि़यों से परिचय लेते अतिथि खगड़िया. स्थानीय जेएनकेटी के मैदान में जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग मैच का क्वार्टर फाइनल मैच डीसीसी गोगरी बनाम कोसी कॉलेज के बीच खेला गया. जिसमें कोसी कॉलेज की टीम ने डीसीसी गोगरी को 44 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीत कर कोसी कॉलेज की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 184 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी डीसीसी गोगरी की टीम 31 ओवर में सभी विकेट गंवा कर मात्र 140 रनों पर धाराशायी हो गयी. कोसी कॉलेज के बल्लेबाज मनोहर ने 38, सूरज 33, मो माज ने 30 रन का योगदान अपनी टीम को दिया. वहीं डीसीसी गोगरी के बल्लेबाज साकेत 24 रन,कुंदन 27, कुणाल 27 रन बनाया. जबकि कोसी कॉलेज के गेंदबाज प्रदीप व मो माज ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. वहीं प्रेम आर्यन ने एक विकेट झटके. गोगरी के गेंदबाज मौसम ने 3 विकेट एवं अविनाश ने 2 विकेट अपने नाम किया. मैच में निर्णायक की भूमिका में बिहार राज्य पैनल अंपायर मुजफ्फरपुर के राजीव नंदन सिंह एवं कटिहार के विनय कुमार थे. वहीं स्कोरर प्रिंस कुमार एवं उद्घोषक ललित कुमार थे. जिला क्रिकेट मैच का दूसरा क्वाटर फाइनल मैच हाजीपुर बनाम जेवाइसीसी के बीच खेला गया. जिसमें जेवाइसीसी ने हाजीपुर को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं मैच का उद्घाटन नगर उपसभापति राज कुमार फोगला ने दोनों टीम के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि क्रिकेट लीग मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों का विभिन्न वर्गों के जिला टीम में चयन किया जायेगा.मौके पर वार्ड पार्षद रविश चंद्र, गुग्गु यादव,साहब उद्दीन, जावेद अली, राज कुमार, पवन कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, विनोद झा, युगल किशोर, अनिल यादव, नवीन गोयनका, आनंद हिंसारिया सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.
गोगरी को हरा कर कोसी कॉलेज सेमीफाइनल में
गोगरी को हरा कर कोसी कॉलेज सेमीफाइनल में फोटो है 1 व 2 मेंकैप्सन- विजेता टीम व खिलाडि़यों से परिचय लेते अतिथि खगड़िया. स्थानीय जेएनकेटी के मैदान में जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग मैच का क्वार्टर फाइनल मैच डीसीसी गोगरी बनाम कोसी कॉलेज के बीच खेला गया. जिसमें कोसी कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement