डोर स्टेप डिलेवरी के लिए बना साप्ताहिक रोस्टर -चौथम व परबत्ता प्रखंड को छोड़ कर पांच प्रखंड का बना रोस्टरपंचायत वार किया गया दिन का निर्धारणप्रतिनिधि, खगड़ियाजिले के चौथम व परबत्ता प्रखंड के जन वितरण विक्रेताओं को छोड़ कर सभी प्रखंड के सभी पंचायतों के डीलर को खाद्यान्न उठाव के लिए विभाग द्वारा दिन का निर्धारण किया गया है. जिसमें 53 पंचायत के डीलर मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम से डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से खाद्यान्न का उठाव करेंगे . विभागीय जानकारी के अनुसार अब डीलर को गोदाम जाना नहीं पड़ेगा .उल्लेखनीय है कि आये दिन जिलाधिकारी के आयोजित जनता दरबार में डोर स्टेप डिलेवरी के तहत खाद्यान्न नहीं दिये जाने की शिकायत पर डीएम द्वारा यह कदम उठाया है. किस पंचायत को किस दिन मिलेगा खाद्यान्नडोर स्टेप डिलेवरी के तहत प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह के सोमवार को सन्हौली, संसारपुर , कोठिया एवं वरैय तथा मंगलवार को गौड़ा शक्ति , रानी सकरपुरा एवं बेला सिमरी , बुधवार को माड़र दक्षिण,माड़र उत्तर, एवं उत्तर माड़र, द्वितीय सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को मथुरापुर , गंगौर एवं कासीमपुर तथा मंगलवार को बछौता, भदास उत्तर , भदास दक्षिण तथा लाभ गांव पंचायत के डीलर को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा . वहीं माह के दूसरे सप्ताह के बुधवार को घुसमुरी विशनपुर, रहीमपुरउत्तरी, तेताराबाद एवं तृतीय सप्ताह के सोमवार को रहीमपुर दक्षिण, रहीमपुर मध्य ,जलकौड़ा तथा माह के तृतीय सप्ताह के मंगलवार को रसौंक , जहांगीरा, को रोस्टर के अनुसार जन वितरण प्रणाली विक्रेता को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा . नग परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 1 से 7 को माह के तृतीय बुधवार को, वार्ड संख्या 15 से 21 तक माह के चतुर्थ मंगलवार को, सोमवार को वार्ड संख्या 8 से 14 को वार्ड सप्ताह के डीलर को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा. अलौली प्रखंड के प्रत्येक माह के गुरुवार को शहरबन्नी, चेरखेरा एवं आनंदपुर मारन प्रथम शुक्रवार को रौन, सहसी एवं बहादुरपुर व माह के द्वितीय सप्ताह के गुरुवार को हरिपुर , भिखारी घाट , अंबा इचरुआ तथा द्वितीय सप्ताह के शुक्रवार को गोरियामी, हथवन, मेघौना ,एवं गौड़ाचक , तृतीय सप्ताह के गुरुवार को छिलकौड़ी, चांदपुर खुर्द, सिमराहा व शुंभा , तृतीय शुक्रवार को खप्तरी ,खुटहा, एवं बांधचातर, चतुर्थ गुरुवार को अलौली व रामपुर अलौली शुक्रवार को शेष बचे हुए पंचायत के डीलर को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं मानसी प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों के लिए माह के प्रथम शनिवार को अमनी एवं बलहा , द्वितीय शनिवार को चकहुसैनी व पूर्वी ठाठा, तृतीय शनिवार को पश्चिमी ठाठा, सैदपुर एवं खुटिया , तथा चतुर्थ सप्ताह के शनिवार को शेष बचे हुए डीलर को दिया जायेगा. कहते हैं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक शरत कुमार ने बताया कि प्रकाशित रोस्टर के अनुसार डीलर को डोर स्टेप डिलेवरी के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा. कहते हैं संघ के अध्यक्षडीलर संघ के अध्यक्ष विद्यानंद महतो ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रकाशित रोस्टर के अनुसार विक्रेताओं को अगर ससमय डोर स्टेप डिलेवरी के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया तो लाभुकों को भी ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
डोर स्टेप डिलेवरी के लिए बना साप्ताहिक रोस्टर
डोर स्टेप डिलेवरी के लिए बना साप्ताहिक रोस्टर -चौथम व परबत्ता प्रखंड को छोड़ कर पांच प्रखंड का बना रोस्टरपंचायत वार किया गया दिन का निर्धारणप्रतिनिधि, खगड़ियाजिले के चौथम व परबत्ता प्रखंड के जन वितरण विक्रेताओं को छोड़ कर सभी प्रखंड के सभी पंचायतों के डीलर को खाद्यान्न उठाव के लिए विभाग द्वारा दिन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement