अलाव व कंबल की व्यवस्था नहीं, परेशानीफोटो 18 मेंकैप्सन- चादर ओढ़ कर रिक्शा चलाता रिक्शा चालक प्रतिनिधि, गोगरीपूस माह में हड्डी गला देने वाले ठंढ से क्षेत्र के गरीब ठिठुर रहे हैं. लेकिन प्रशासन स्तर पर अभी तक ना तो अलाव की व्यवस्था की गयी है और नाही ठंढ से निबटने के लिए सरकारी स्तर पर कंबल का ही वितरण किया गया है. यूं तो कंपकपाती ठंढ से आम जन से लेकर सभी परेशान हैं लेकिन क्षेत्र के रिक्शा चालाकों को काफी परेशानी हो रही है. कंपकपाती ठंढ के बढ़ने के कारण जमालपुर बाजार के रिक्शा चालकों ने अधिकारियों से सड़क पर अलाव जलाने की मांग किया है. ताकि रिक्शा चालकों को सुबह व शाम में ठंढ से राहत मिल सके. रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष शंभू पासवान ने बताया कि ठंढ व शीतलहर के बढ़ने के कारण रिक्शा चालकों को सुबह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अगर अधिकारियों के द्वारा बधवा चौक, बायपास के बस स्टैंड, रजिस्ट्री चौक, गोगरी शिव मंदिर के निकट अलाव की व्यवस्था व सरकारी स्तर से कंबल का वितरण किया जाय तो रिक्शा चालकों की परेशानी दूर होगी. वहीं रिक्शा चालक श्याम दास ने बताया कि ठंढ से घर से निकलना मुश्किल है. लेकिन पेट की खातिर घर से निकलना मजबूरी है. सभी ने कंबल व अलाव की मांग एसडीओ गोगरी से की है.
BREAKING NEWS
अलाव व कंबल की व्यवस्था नहीं, परेशानी
अलाव व कंबल की व्यवस्था नहीं, परेशानीफोटो 18 मेंकैप्सन- चादर ओढ़ कर रिक्शा चलाता रिक्शा चालक प्रतिनिधि, गोगरीपूस माह में हड्डी गला देने वाले ठंढ से क्षेत्र के गरीब ठिठुर रहे हैं. लेकिन प्रशासन स्तर पर अभी तक ना तो अलाव की व्यवस्था की गयी है और नाही ठंढ से निबटने के लिए सरकारी स्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement