22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के परिजन का रो रो कर था हाल बेहाल

मृतक के परिजन का रो रो कर था हाल बेहाल फोटो है. 8 में कैप्सन.घायल का इलाज करते चिकित्सक खगडि़या. पिंकु के अचानक मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं मृतक के भाई रिंकु अपने भाई की मौत होने से बार बार बेहोश हो जाता था. […]

मृतक के परिजन का रो रो कर था हाल बेहाल फोटो है. 8 में कैप्सन.घायल का इलाज करते चिकित्सक खगडि़या. पिंकु के अचानक मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं मृतक के भाई रिंकु अपने भाई की मौत होने से बार बार बेहोश हो जाता था. वहीं मृतक की बहन व मां का भी रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. बार बार वह मूर्छित हो रही थी.लोग उसे सात्वंना दे रहे थे. मृतक युवक की मां राधा देवी व बहन रीना देवी शव को देखते ही चित्कार उठती थी. अस्पताल में पहुंचे लोगों की भी आंखे नम हो गयी थी. उल्लेखनीय है कि अलौली थाना क्षेत्र के राम पुर निवासी अशोक सिंह के पुत्र पिंकु खगडि़या से बाइक पर सवार हो कर घर लौट रहा था. इसी दौरान चातर के समीप दो बाइक सवार युवक की आमने सामने हुई टक्कर में युवक की मौत हो गयी . जबकि रॉन गांव के राजेश व पप्पू गंभीर रुप से घायल हो गये. कई लोगों की जा चुकी है जानजिले में सड़क दुर्घटना के कारण अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. चातर के समीप बीते 25 सितंबर को एक साथ पांच लोगों की मौत हो गयी थी. एक ही परिवार के पांचों व्यक्ति मजदूरी कर अलौली से खगडि़या लौट रहे थे.उसके बाद ऑटो पलटने से सोनमनकी के एक महिला की मौत हो गयी थी.एनएच 31 पर पसराहा के समीप बीते वर्ष 19 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. बीते दो दिन पूर्व मानसी बस स्टैंड के समीप मोटर साइकिल सवार की मौत सड़क दुर्घटना ेमें हो गयी थी. जिला सम्मेलन की तैयारी का लेकर महिला दस्ता की हुई बैठकफोटो है. 13 मेंकैप्सन. संबोधित करते वक्ताखगडि़या. आगामी 10 जनवरी को होने वाली महिला समाज का जिला सम्मेलन को लेकर रविवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाकपा के राधा देवी ने की. बैठक में सीपीआइ के पूर्व महासचिव प्रसिद्ध ट्रेड यूनियन नेता एबी बर्द्धन के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया है. कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक में महिला का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया . अध्यक्षता कर रही राधा देवी ने उपस्थित महिला सदस्यों को पांच हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया है. बैठक के दौरान महिला सदस्यों के बीच सम्मेलन को लेकर जवाबदेही तय की गयी. बैठक में सीपीआइ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, जिला मंत्री प्रभाकर सिंह, सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया, ट्रेड यूनियन नेता रमेश चंद्र चौधरी, अंचल मंत्री मनोज सदा ने भाग लिया. श्रद्धांजलि सभा 4 कोखगडि़या. सीपीआइ के पूर्व महासचिव मजदूर नेता एबी बद्र्ध्रन के निधन पर सीपीआइ कार्यालय में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा सोमवार को होगी. जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में सभी राजनीतिक दल सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी भाग लेंगे. एससी ,एसटी अत्याचार निवारण में लाये तेजी : मांझीफोटो है. 14 मेंकैप्सन. प्रेसवार्त्ता करते एससी, एसटी आयोग के सदस्य खगडि़या. एससी, एसटी अत्याचार मामले को अप टु डेट रखे . उक्त बातें राज्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य शिव कुमार मांझी ने संबंधित पदाधिकारी को दिया है. रविवार को स्थानीय अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान इस मामले में कोताही बरतने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में वर्ष 2012 से 2015 तक 147 मामले की समीक्षा किया गया. जिसमें 92 मामला न्यायालय में लंबित है.उन्होंने कहा कि एससी , एसटी के हत्या होने पर सरकार द्वारा साढे सात लाख रुपये अनुदान , तीन माह का नि: शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराना तथा मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी नहीं मिल जाती है. तब तक चार हजार पांच सौ रुपये पेंशन के रुप में उपलब्ध कराने का प्रावधान है.श्री मांझी ने जिला कल्याण विभाग द्वारा दलित महादलित मुहल्ला में वर्क रोड के निर्माण के लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर नाराजगी जताया. वहीं पीएचइडी विभाग द्वारा जिले में 13 मीनी पानी टंकी का निर्माण कराया जाना था. लेकिन एक भी निर्माण नहीं होेने पर कार्यपालक पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए जल्द निर्माण कार्य करवाने का निर्देश दिया. वहीं महादलित परिवारों के बीच 6760 लाभुकों के बीच मात्र 1462 लाभुकों के बीच तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया गया. इस बात पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया. वहीं शेष लोगों को दखल नहीं दिलाया गया है. इधर जिला कल्याण पदाधिकारी किशोर कुमार मिश्र ने बताया कि संबंधित सीओ द्वारा जितना जमीन उपलब्ध कराया गया था. उसमें 28 वर्क शेड का निर्माण कराया गया . शेष जमीन उपलब्ध होने पर शेड का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर डीपीआरओ कमल सिंह उपस्थित थे.गोयठा ठोकने का काम आ रहा है बहादुर पुर का वाचनालय फोटो है.7 में कैप्सन. वाचनालय का हाल अलौली. प्रखंड क्षेत्र के बहादुर पंचायत में ग्रामीण छात्र के पठन पाठन के लिए विधायक योजना से बनाये गये वाचनालय अब गोयठा सुखाने का काम आ रहा है. विधायक मद से पूर्व में बनाये गये वाचनालय का उपयोग भूसा रखने तथा दिवाल पर गोयठा सुखाने का काम आ रहा है. पूर्व मुखिया नंदकिशोर केसरी , वर्तमान मुखिया शोभा देवी ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व विधायक योजना से वाचनालय का निर्माण कराया गया था. लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पायाकहते है ग्रामीणग्रामीण टुनटुन पासवान ने बताया कि वाचनालय का दूर उपयोग किया जा रहा है. अंदर भूसा रखा जा रहा है.उन्होंने बताया कि ग्रामीण युवा चंदा इकट्ठा कर वाचनालय का जीर्णोंद्धार किया जायेगा.कहते है बीडीओ बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि अब तक उन्हें जानकारी नहीं थी. वे संबंधित मामले की जांच करेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें