अस्थायी पाइल पुल बनाने का काम शुरू डुमरी पुल की मरम्मत के लिए हो रही कवायदफोटो 20 मेंकैप्सन- अस्थायी स्टील पुल बनाने मे जुटे कर्मी प्रतिनिधि, बेलदौरकोसी की लाइफ लाइन डुमरी पुल के मरम्मत कार्य को लेकर अस्थायी रूप से भारी वाहनों के आवागमन के लिए स्टील ब्रिज बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. शनिवार को पहले चरण का कार्य पूरा करने के लिए फायर बेरिकेडिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. कार्य में जुटे कर्मी लोहे के गाटर के जंग की सफाई कर पुल निर्माण में प्रयोग करने के लिए वेल्डिंग, सोल्डिंग कर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में जुटे थे. ताकि पुल के क्षतिग्रस्त भाग से पाया निर्माण के लिए बेल फाउंडेशन कार्य प्रारंभ करने के लिए चिह्नित स्थल तक स्टील पुल का निर्माण किया जा सके. कार्य में जुटे कार्य एजेंसी के तकनीकी कर्मी देव कुमार ने बताया कि सहरसा के बलुआहा कार्य स्थल से अस्थायी स्टील ब्रिज का मेटेरियल मंगाया गया है. वाइब्रेटर, हाइडो, गाटर समेत अन्य उपस्कर कार्य स्थल पर आ चुके हैं. एक दो दिनों के अंदर पुल निर्माण के उपयोग में आने वाले क्रेन भी आ जायेंगे. फायर बेरिकेडिंग का कार्य पूरा कर पानी में पुल बनाना शुरू कर दिया जायेगा. कार्य प्रारंभ के एक पखवारे के अंदर पहले बेल फाउंडेशन के लिए डुमरी पुल के क्षतिग्रस्त भाग से 75 मीटर दूर चिह्नित कार्यस्थल तक स्टील पुल बनाकर बेल फाउंडेशन का काम शुरू कर दिया जायेगा. स्टील ब्रिज की ऊंचाई जल स्तर से डेढ फिट होगी एवं अस्थाई पुल पर बेल फाउंडेशन में उपयोग लाये जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन कराया जायेगा. उल्लेखनीय है कि बीते डेढ़ माह से कार्य एजेंसी एसपी सिंगला के कर्मी मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के लिए नदी की धारा मोड़ने का काफी प्रयास किये. इसमें असफल होने पर कार्य स्थल तक एप्रोच पथ के लिए स्टील ब्रिज के निर्माण में जुट गये. कार्य एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर केके रंजन ने बताया की 50 करोड़ की लागत से डुमरी पुल मरम्मत के लिए बेल फाउंडेशन का कार्य माह के अंतिम सप्ताह तक प्रारंभ कर दिया जायेगा. दो पाया पर एक्स्ट्रा डोज स्टे केबुल ब्रिज का निर्माण कर क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत कर डुमरी पुल को दुरुस्त किया जाना है.
BREAKING NEWS
अस्थायी पाइल पुल बनाने का काम शुरू
अस्थायी पाइल पुल बनाने का काम शुरू डुमरी पुल की मरम्मत के लिए हो रही कवायदफोटो 20 मेंकैप्सन- अस्थायी स्टील पुल बनाने मे जुटे कर्मी प्रतिनिधि, बेलदौरकोसी की लाइफ लाइन डुमरी पुल के मरम्मत कार्य को लेकर अस्थायी रूप से भारी वाहनों के आवागमन के लिए स्टील ब्रिज बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement