बेलदौर में पुल निर्माण का कार्य अधर में फोटो 1 मेंअन्य मद में राशि के खर्च होने से निर्माण कार्य बाधित देव इंटरप्राईजेज प्राइवेट लिमिटेड हरमु रांची ने शुरू किया था निर्माण कार्य आवागमन संकटो से जूझ रहे ग्रामीणों के मंसूबे पर फिरा पानी कैप्सन- आरईओ पथ में निर्माणाधीन पुल प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के दो मुख्य संपर्क पथ में निर्माणाधीन 4 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य राशि अभाव के कारण अधर में लटका हुआ है. इसके कारण बेलदौर पिरनगरा आरईओ पथ एवं बेलदौर भाया महिनाथनगर माली चौक आरईओ पथ के जीर्णोद्धार पर ग्रहण लग गया है . उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से राशि 5 करोड़ 45 लाख 68 हजार 211 रुपए की लागत से बेलदौर पिरनगरा आरईओ पथ के उदहाबासा कटिंग के समीप 9 पाया एवं 8 स्पेन की 160 मीटर एचएलआरसीसी ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. गुणवत्ता व लंबी कार्य अवधि तक आवागमन सुलभ कराने के लिये विभाग द्वारा 17 लाख 20 हजार 430 रुपए की 5 वर्षीय अनुरक्षण का प्रावधान की स्वीकृति भी संबंधित कार्य एजेंसी को दी गयी . सुस्त है कार्य एजेंसी कार्य स्वीकृति लेकर संवेदक देव इंटरप्राईजेज प्राइवेट लिमिटेड हरमु रांची द्वारा 15 फरवरी 2014 को ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया. आवागमन संकटो से जूझ रहे ग्रामीणों में आस जगी कि कार्य समाप्ति की अवधि 14 फरवरी 2015 तक में पुल का निर्माण पूर्ण हो जायेगा. एवं शीघ्र ही उक्त पथ का जीर्णोद्धार कर आवागमन संकट से मुक्ति मिल जायेगी. लेकिन कार्य एजेंसी के सुस्त रवैये के कारण लोगों के मंसूबे पर पानी फिर गया . डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था निर्माण कार्य आरंभ निर्माण कार्य प्रारंभ होने के डेढ़ वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी न तो उक्त पथ में निर्माणाधीन पुल का कार्य पुरा हो पाया न तो जर्जर पथ के जीर्णोद्धार के लिए ही कोई ठोस पहल हो पायी है.जर्जर है पथ उक्त पथ की हालत इतनी खस्ताहाल है कि बेलदौर से पिरनगरा महज सात किलोमीटर की दूरी जान जोखिम में डालकर पार करने में घंटों भर लग जाते हैं. यही हाल बेलदौर भाया महिनाथनगर से माली चौक तक आईओ पथ का बना हुआ है. इस पथ के जीर्णोद्धार के लिए भी स्वीकृत 3 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य भी अधर में लटका हुआ है. जिसका निर्माण भी देव इंटरप्राईजेज कार्य एजेंसी द्वारा ही कराया जा रहा था. कहां-कहां होना था निर्माण बेलदौर माली पथ के हनुमाननगर कटिंग के समीप 2 करोड़ 45 लाख की लागत से 45 मीटर लंबा 3 स्पेन 4 पाये की पुल ,गोंगी कटिंग के समीप 80 मीटर लंबा 4 स्पेन व 5 पाये की पुल एवं माली गांव समीप 40 मीटर लंबी 2 स्पेन व 3 पाये की एचएलआरसीसी ब्रिज का कार्य निर्माणाधीन है. कार्य एजेंसी द्वारा उक्त सभी पुल के पाया का निर्माण कार्य पूर्ण कर 5 माह पूर्व ही कार्य बंद कर दिया गया है. इसके कारण योजना के क्रियान्यवन एवं सरकार की मंशा पर लोग प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहे है. ग्रामीणों में है आक्रोशउक्त पथ के निर्माण कार्य अधर में लटक जाने से ग्रामीणों में सरकार व विभागीय अधिकारी के प्रति आक्रोश पनप रहा है. कहते हैं डायरेक्टर कार्य एजेंसी के डायरेक्टर एनके यादव ने बताया कि पीएमजीएसवाई मद की 970 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने अन्य मद में खर्च कर दिया है. कार्य एजेंसी द्वारा जमा की गयी सुरक्षित 10 प्रतिशत राशी का भी समायोजन अन्य कार्यों में कर निकासी कर ली गयी. जिसके कारण राज्य स्तर पर इस योजना मद से हो रहा निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है . इसकी जानकारी विभाग के सचिव को दे दी गयी है. इसके बावजूद अबतक योजना की राशी उपलब्ध नही करायी गयी.
बेलदौर में पुल नर्मिाण का कार्य अधर में
बेलदौर में पुल निर्माण का कार्य अधर में फोटो 1 मेंअन्य मद में राशि के खर्च होने से निर्माण कार्य बाधित देव इंटरप्राईजेज प्राइवेट लिमिटेड हरमु रांची ने शुरू किया था निर्माण कार्य आवागमन संकटो से जूझ रहे ग्रामीणों के मंसूबे पर फिरा पानी कैप्सन- आरईओ पथ में निर्माणाधीन पुल प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement