23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत मेें 2908 मामलों का निबटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत मेें 2908 मामलों का निबटारातीन करोड़ 86 लाख 32 हजार वसूले फोटो है 11 मेंकैप्सन- मामले के निष्पादन के लिए लगे बेंच पर लगी लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, खगड़ियाव्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंद कुमार श्रीवास्तव, […]

राष्ट्रीय लोक अदालत मेें 2908 मामलों का निबटारातीन करोड़ 86 लाख 32 हजार वसूले फोटो है 11 मेंकैप्सन- मामले के निष्पादन के लिए लगे बेंच पर लगी लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, खगड़ियाव्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंद कुमार श्रीवास्तव, डीएम साकेत कुमार, एसपी अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह एक कल्याणकारी कार्यक्रम है. इसका लाभ आम पक्षकारों को उठाना चाहिए. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि लोक अदालत सामाजिक सौहार्द स्थापित करने का सबसे बड़ा मंच है. इसके उपयोग से समय, श्रम एवं धन की बचत होती है. मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद महतो, महासचिव शिवजी महतो, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीके सिंह ने जिला लोक अदालत के महत्व की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन आशुलिपिक नौशाद आलम ने किया. मामले के निष्पादन के लिए छह बेंच बनाये गये थे. परिवार न्यायालय के मामले के निष्पादन के लिए प्रधान न्यायाधीश एवं अधिवक्ता मधुसूदन यादव पीठासीन अधिकारी बनाये गये थे. खगड़िया प्रखंड के एसबीआइ से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए बेंच संख्या दो में सहजानंदन शर्मा एडीजे एवं अधिवक्ता निवासी चौधरी पीठासीन अधिकारी बनाये गये थे. पीठ संख्या तीन में एडीजे द्वितीय योगेश नारायण सिंह एवं अधिवक्ता रेखा कुमारी एसबीआइ गोगरी अनुमंडल के मामलों के निष्पादन के लिए पीठासीन अधिकारी बनाये गये थे. पीठ संख्या चार में एडीजे तृतीय शमीम अख्तर एवं अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार मिश्र सभी दावा-वादों के निष्पादन के लिए पीठासीन अधिकारी बनाये गये थे. इसी प्रकार पीठ संख्या पांच में एडीजे कृष्ण मुरारी शरण, अधिवक्ता सिफतैन रहमानी प्रतिनियुक्ति किये गये थे, जहां पंजाब नैशनल बैंक वगैरह का मामला निष्पादित किया गया. इसी प्रकार बेंच संख्या छह में सीजेएम लाल बहादूर सिंह, अधिवक्ता सीमा खगड़िया अनुमंडल के ग्रामीण बैंक के मामले निष्पादित कर रहे थे. बेंच संख्या सात में एडीजे एम धीरज कुमार भास्कर, अधिवक्ता यदुनंदन यादव को सभी प्रकार के आपराधिक वादों के निष्पादन के लिए प्रतिनियुक्त किये गये थे. बेंच संख्या आठ में मुंसिफ संतोष कुमार, अधिवक्ता मणिकांत महतो गोगरी अनुमंडल के मामलों के निष्पादन के लिए पीठासीन अधिकारी बनाये गये थे. बेंच संख्या नौ में राजेंद्र कुमार सिन्हा रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, अधिवक्ता प्रभाष कुमार, बेंच संख्या दस में प्रकाश सब जज तृतीय एवं गोपाल प्रसाद अधिवक्ता ,बेंच संख्या ग्यारह में ब्रजेश कुमार न्यायिक दंडाधिकारी, अधिवक्ता रतन साहु, बेंच 12 में मनकामेश्वर चौबे सब जज प्रथम गोगरी एवं अनिरुद्ध कुमार अधिवक्ता, बेंच संख्या 13 में अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार एवं शेरअली खां, बेंच संख्या 14 में पंकज चंद्र वर्मा न्यायिक दंडाधिकारी तथा संजय राही अधिवक्ता बेंच संख्या 15 में उपभोक्ता फोरम के सदस्य एवं बेंच संख्या 16 में राजेंद्र महतो पीठ अधिकारी बनाये गये थे. यहां विभिन्न प्रकार के मामले निष्पादित किये गये. लोक अदालत में कुल 2908 मामलों का निष्पादन किया गया. तीन करोड़ 86 लाख 32735 रुपये की वसूली की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें