21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व शिविर में की गयी वसूली

राजस्व शिविर में की गयी वसूली फोटो है 3 मेंकैप्सन- शिविर में उपस्थित सीओ. अलौली. प्रखंड के पंचायत भवन मेघौना एवं पंचायत भवन चातर में मंगलवार को अंचल कार्यालय द्वारा राजस्व शिविर लगाया गया. राजस्व शिविर में दर्जनों मामलों का निष्पादन किया गया. बांध चातर पंचायत में बेदखली शिविर लगाया गया. सीओ चौधरी वसंत कुमार […]

राजस्व शिविर में की गयी वसूली फोटो है 3 मेंकैप्सन- शिविर में उपस्थित सीओ. अलौली. प्रखंड के पंचायत भवन मेघौना एवं पंचायत भवन चातर में मंगलवार को अंचल कार्यालय द्वारा राजस्व शिविर लगाया गया. राजस्व शिविर में दर्जनों मामलों का निष्पादन किया गया. बांध चातर पंचायत में बेदखली शिविर लगाया गया. सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार सिंह द्वारा अब तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है. मेघौना शिविर में भी सीओ, सीआइ हल्का कर्मचारी द्वारा 38 दाखिल खारिज किया गया. साथ ही चार हजार रुपये लगान की वसूली की गयी. सीओ ने बताया कि शिविर में भूमि संबंधित विवाद पर भी ध्यान दिया जाता है. लगान धारी घर बैठे लगान रसीद प्राप्त लेते हैं. शिविर लगाये जाने से बिचौलियों की भूमिका समाप्त होती है. अब गांव में रहने वाले किसान को परेशानी नहीं होगी. शिविर में सीआइ प्रमोद कर्ण, राजस्व कर्मचारी कैलाश रजक, विनोद कर्ण, सुधीर कुमार सिंह, अशोक साह, सुरेंद्र पासवान, कृष्ण मोहन कुमार, चांदो कुमार, गयाधर विंद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें