दुर्व्यवस्था को ले छात्रों ने किया सड़क जाम कहा, शिक्षकों की गुटबाजी से कॉलेज की व्यवस्था हुई चौपटफोटो है. 25 मेंकैप्सन. सड़क जाम करते छात्र. प्रतिनिधि, चौथमवित्तरहित इंटर कॉलेज पिपरा नौरंगा में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ सोमवार को आक्रोशित छात्रों ने एनएच 107 को पिपरा के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम लगभग दो घंटे तक रहा. छात्रों ने पिपरा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार व एएसआइ विश्वानाथ साह के आश्वासन के बाद जाम हटाया. कॉलेज के कर्मी व प्राचार्य के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्रों ने कहा कि नौ दिसंबर से जांच परीक्षा होगी, लेकिन अब तक इसकी सूचना सभी छात्रों को नहीं दी गयी है. प्राचार्य पद को लेकर रेणु कुमारी एवं जयप्रकाश मिश्र के बीच वर्षों से विवाद चल रहा है, लेकिन छात्रों के भविष्य का ख्याल नहीं किया जा रहा है. दोनों शिक्षकों की गुटबाजी के कारण पठन-पाठन तो होता ही नहीं, नामांकन एवं अन्य कार्य अपने-अपने तरीके से किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि वित्तरहित इंटर कॉलेज पिपरा नौरंगा में प्राचार्य पद को लेकर वर्षों से तनातनी चल रही है. इसके कारण नामांकित छात्रों का भविष्य अधर में रहता है.
दुर्व्यवस्था को ले छात्रों ने किया सड़क जाम
दुर्व्यवस्था को ले छात्रों ने किया सड़क जाम कहा, शिक्षकों की गुटबाजी से कॉलेज की व्यवस्था हुई चौपटफोटो है. 25 मेंकैप्सन. सड़क जाम करते छात्र. प्रतिनिधि, चौथमवित्तरहित इंटर कॉलेज पिपरा नौरंगा में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ सोमवार को आक्रोशित छात्रों ने एनएच 107 को पिपरा के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम लगभग दो घंटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement