खगड़िया : जिले का ऐतिहासिक 127 वें गोपाष्टमी मेला के समापन पर अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच की प्रस्तुति से नन्देश निर्मल की अध्यक्षता और शंकर कैमूरी के सफल मंच संचालन में वाह!वाह! कवि सम्मेलन का आयोजन गुरुवार की देर रात हुई.
कवि सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने किया. जबकि कैलाश झा किंकर की सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई.
अंगिका,मैथिली,भोजपुरी,एवं हिन्दी भाषा में विजेता मुदगलपुरी, डा नरेश कुमार विकल, एनके शर्मा,उमेश्वर प्रसाद सिंह,अवधेश कुमार आशुतोष,चन्द्रिका प्रसाद सिंह, विभाकर,शिव सेवक प्रसाद शर्मा,अशोक कुमार चौधरी,डा सोहन कुमार सिन्हा,ध्रुव कुमार सिंह चिन्टू,अवधेश्वर प्रसाद सिंह,नन्देश निर्मल,अनिल कुमार सिंह एवं शंकर कैमूरी ने अपनी अपनी कविताओं से वाह!वाह!कवि सम्मेलन को सार्थक किया.पत्रकार चन्द्रशेखरम ने संविधान दिवस पर गौ रक्षा के संकल्प को दुहराया.
स्वागताध्यक्ष गोशाला मेला के मंत्री प्रदीप दहलान एवं स्वागत सचिव कौशल किशोर सिंह ने कार्यक्रम की सफलता में अपनी महती भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन और समापन की घोषणा नन्देश निर्मल ने की.