12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ मेला में हुआ नाटक का मंचन

छठ मेला में हुआ नाटक का मंचन फोटो है 36 मेंकैप्सन- अर्ध देते श्रद्धालु महेशखूंट.लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नवयुवक नाट्य कला परिषद की ओर से ‘चंबल का शेर’ नाटक का मंचन किया गया. दूसरी ओर चंदनपुर पकरेल,बड़ी मदारपुर,वदिया बरहरा में लोकनृत्य कार्यक्रम का प्रस्तुति कमेटी की ओर से किया गया. बिन्दटोल में […]

छठ मेला में हुआ नाटक का मंचन फोटो है 36 मेंकैप्सन- अर्ध देते श्रद्धालु महेशखूंट.लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नवयुवक नाट्य कला परिषद की ओर से ‘चंबल का शेर’ नाटक का मंचन किया गया. दूसरी ओर चंदनपुर पकरेल,बड़ी मदारपुर,वदिया बरहरा में लोकनृत्य कार्यक्रम का प्रस्तुति कमेटी की ओर से किया गया. बिन्दटोल में महेशखूंट के पूर्व मुखिया राजेश कुमार चौरसिया ने कार्यकम कर उद्घाटन किया. मौके पर चन्द्रदेव साह,बबलू शर्मा, वासुदेव बिहारी, प्रमोद चौरसिया, उमेश कुमार सिंह, सिकेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, इंदल कुमार विंद, विजय कुमार विक्रम, डाॅ रामकिशुना मंडल, आनन्दी मंडल, विद्या मंडल, पप्पु कुमार मंडल आदि मौजूद थे. छठ का अर्घ्य देने के साथ समापन महेशखूंट. आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया. व्रती द्वारा श्रद्धा पूर्वक बीते चार दिनो तक पूजा अराधना की जा रही थी. जिसका समापन बुधवार को उदयीमान सूर्य को अर्ध देने के साथ हुआ. महेशखूंट के आसपास के घाटों को रंग बिरंगे चमकते बल्बों से सजाया गया था. छठ मैया को भजन से आसपास के माहौल भक्तिमय हो गया. सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर घाटों पर पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ घाटों का जायजा लेते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें