25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य मकतब छोटी मलिया में भवन के आभाव से हो रही है परेशानी

मध्य मकतब छोटी मलिया में भवन के आभाव से हो रही है परेशानी पुराने जर्जर भवन से बनी रहती है दुर्घटना की आशंकागोगरी. क्षेत्र के मुश्कीपुर पंचायत के मध्य मकतब छोटी मलिया में भवन के आभाव में अल्पसंख्यक बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. वहीं वर्षों पूर्व बने जर्जर भवन से दुर्घटना की भी […]

मध्य मकतब छोटी मलिया में भवन के आभाव से हो रही है परेशानी पुराने जर्जर भवन से बनी रहती है दुर्घटना की आशंकागोगरी. क्षेत्र के मुश्कीपुर पंचायत के मध्य मकतब छोटी मलिया में भवन के आभाव में अल्पसंख्यक बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. वहीं वर्षों पूर्व बने जर्जर भवन से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. जानकारी के अनुसार उक्त मध्य मकतब में दो कमरे का नया और दो कमरे का पुराना भवन है. इसमें वर्ग एक से आठ तक के बच्चों की पढ़ाई होती है. कमरे के आभाव में वर्ग एक से पांच तक के बच्चे किसी तरह बरामदे की फर्श पर बैठकर पढ़ते हैं. एसे मे उक्त मकतब में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. जबकि छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी अच्छी होती है. भवन के अभाव में जैसे तैसे वर्ग का संचालन नये व पुराने भवन में होता है. जर्जर भवन की हालत ऐसी है कि छत के प्लास्टर प्राय: टूट कर गिरता रहता है और कई जगहों से दीवारें भी दरक गयी है. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों की माने तो भवन को लेकर कई बार अधिकारियों से भी कहा गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. प्रधानाध्यापक के अनुसार भवन के अभाव के कारण परेशानी है. जहां तक जर्जर भवन की बात है इसे लेकर अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें