10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केआरपी एवं कार्यक्रम समन्वयक की बैठक आयोजित

खगड़िया : जिला लोक शिक्षा समिति के सभागार में केआरपी एवं कार्यक्रम समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता सचिव सह मुख्य कार्यक्रम समन्यवक संजीव कुमार सिन्हा ने की. बैठक में सर्वप्रथम बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा 2015 की समीक्षा की गयी. स्वीप कोषांग के तत्वावधान में संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी स्तर के साक्षरता […]

खगड़िया : जिला लोक शिक्षा समिति के सभागार में केआरपी एवं कार्यक्रम समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता सचिव सह मुख्य कार्यक्रम समन्यवक संजीव कुमार सिन्हा ने की.

बैठक में सर्वप्रथम बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा 2015 की समीक्षा की गयी. स्वीप कोषांग के तत्वावधान में संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी स्तर के साक्षरता कर्मियों की तन-मन से भागीदारी किये जाने के परिप्रेक्ष्य में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ा. इसकी सराहना की गयी.

बैठक में कार्यक्रम से संबंधित संचालित सभी गतिविधियों के प्रतिवेदन, फोटोग्राफ आदि की समीक्षा की गयी. बैठक में टोला सेवक व तालीम मरकज के शिक्षा स्वयंसेवकों के अद्यतन मानदेय भुगतान हेतु सभी प्रखंडों से कार्य प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. नवंबर के तीसरे सप्ताह में संकुल स्तर पर अक्षर मेला का आयोजन किये जाने की जानकारी दी गयी.

इसके लिए सभी प्रखंडों में संकुल समन्वयक की बैठक कर अक्षर मेला आयोजन हेतु कार्यक्रम तैयार कर मेला की तैयारी करने का निर्देश दिया गया.अक्षर मेला के माध्यम से नवसाक्षर महिलाओं को सशक्तिकरण पर बल दिया गया.

साथ ही नवसाक्षर महिलाओं को एक मंच प्रदान कर अपनी-अपनी अभिव्यक्ति का अवसर देने की बात कही गयी. साथ ही सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत खोले गये खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़े गये लाभार्थियों की पंचायतवार सूची की समीक्षा की गई.

आगामी माह में सभी कार्यरत टोला सेवकों व तालीम मरकज के शिक्षा सेवकों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिये जाने से संबंधित तैयारी पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण के माध्यम से साक्षरता केंद्र को सशक्त और गुणवत्तापूर्ण साक्षरता प्रदान की जायेगी.

इस मौके पर केआरपी सरिता कुमारी, सरोज कुमार राय, कुमारी आशा सिन्हा, प्रेमलता कुमारी, राजकुमार, रामप्रवेश रजक, कार्यक्रम समन्वयक देवजी प्रसाद यादव, उमेश कुमार, शशिभूषण कुमार, सुमन कुमार, दिनेश पासवान एवं मनोज कुमार राय उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें