22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर जलकौड़ा व रानीसकरपुरा का मैच टाई

जूनियर जलकौड़ा व रानीसकरपुरा का मैच टाई जलकौड़ा सीनियर बनाम चांदपुर के बीच मुकाबला आजखगड़िया. सदर प्रखंड के जलकौड़ा खेल मैदान में बुधवार को जिला फुटबॉल लीग मैच जूनियर जलकौड़ा बनाम रानी सकरपुरा के बीच खेला गया. इसमें दोनों टीम के बीच मैच बराबरी पर छूटा. मैच के शुरुआती दौर में जूनियर जलकौड़ा के 10 […]

जूनियर जलकौड़ा व रानीसकरपुरा का मैच टाई जलकौड़ा सीनियर बनाम चांदपुर के बीच मुकाबला आजखगड़िया. सदर प्रखंड के जलकौड़ा खेल मैदान में बुधवार को जिला फुटबॉल लीग मैच जूनियर जलकौड़ा बनाम रानी सकरपुरा के बीच खेला गया. इसमें दोनों टीम के बीच मैच बराबरी पर छूटा. मैच के शुरुआती दौर में जूनियर जलकौड़ा के 10 नंबर जर्सी के खिलाड़ी रहमततुल्लाह ने रानीसकरपुरा की टीम पर गोल दाग कर बढ़त बना ली. रानी सकरपुरा के खिलाड़ी ने भी कई बार गोल करने के अवसर को गंवाया. वहीं जूनियर जलकौड़ा के खिलाड़ी ने अपने ही गोल पोस्ट में आत्मघाती गोल कर मैच 1-1 से बराबरी पर कर दिया. दोनों टीम के निरंतर प्रयास करने के बावजूद मैच के अंतिम क्षण तक किसी टीम ने गोल करने में सफलता हासिल नहीं की. मैच के पहले मुख्य अतिथि मो सब्बीर अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. रेफरी मो कमात व सहायक रेफरी मो शाहनवाज व विपिन थे. गुरुवार को मैच जलकौड़ा सीनियर बनाम चांदपुर के बीच खेला जायेगा. मैच के दौरान फुटबॉल खेल प्रेमियों ने दोनों टीम के खिलाडि़यों का हौसला अफजाई करते देखे गये. मौके पर मो वली उल्लाह, मो तारिक सुल्तान, मो रियाज आदि ने खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें