किसानों का बनेगा मास्टर डाटा बेस डाटा बेस में किसानों से संबंधित आवश्यक जानकारी अंकित रहेगीफोटो है 10 मेंकैप्सन- बैठक में भाग लेते किसान सलाहकार व अधिकारी प्रतिनिधि, बेलदौरकिसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ ससमय मिल सके. इसके लिए उनका मास्टर डाटा बेस तैयार किया जायेगा. जिसमें किसानों से संबंधित आवश्यक जानकारी अंकित रहेगी. उक्त जानकारी बुधवार को ई किसान भवन में कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकर की हुई संयुक्त बैठक में अधिकारियों ने दी. बैठक में बीडीओ एवं बीएओ ने क्षतिपूर्ति के शेष बची राशि को किसानों के खाता में भेजना सुनिश्चित करने के लिए प्रति बैंक दो किसान सलाहकारों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. प्रतिनियुक्त किसान सलाहकार संबंधित बैंक को किसानों के मास्टर डाटा बेस से संबंधित सीडी बैंक को उपलब्ध करवायेंगे. बैंक इसी सीडी के आधार पर किसानों के बचत खाता में राशि भेजेगी. इसके अलावा डीजल अनुदान के तहत मिली 11 लाख के राशि का वितरण करने के लिए किसानों से दूसरा पटवन के लिए आवेदन लेने की बात बतायी. अधिकारियों ने डीजल अनुदान एवं क्षतिपूर्ति राशि वितरण करने के अलावा रब्बी खेती के तहत लक्षित गेहूं दलहन एवं अन्य फसलों को ससमय बुआई करवाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया. बैठक में बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, बीएओ आषुतोष कुमार, कृषि समन्यवक आनंद कुमार, पंकज कुमार, भरत कुमार ,किसान सलाहकार केके कुणाल, राजकपुर, विनोद कुमार, संजय कुमार, मिथिलेश, लवलेश, राजेश आदि उपस्थित थे.
किसानों का बनेगा मास्टर डाटा बेस
किसानों का बनेगा मास्टर डाटा बेस डाटा बेस में किसानों से संबंधित आवश्यक जानकारी अंकित रहेगीफोटो है 10 मेंकैप्सन- बैठक में भाग लेते किसान सलाहकार व अधिकारी प्रतिनिधि, बेलदौरकिसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ ससमय मिल सके. इसके लिए उनका मास्टर डाटा बेस तैयार किया जायेगा. जिसमें किसानों से संबंधित आवश्यक जानकारी अंकित रहेगी. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement