खगड़िया : जेएनकेटी स्टेडियम के मैदान में बुधवार को ग्रुप डी का दूसरा लीग मैच एमसीसी बनाम हाजीपुर के बीच खेला गया. एससीसी ने हाजीपुर को 139 रनों से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. टॉस जीत कर एमसीसी की टीम के बल्लेबाजों ने 36 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
जवाब में उतरी हाजीपुर टीम मात्र 29 ओवर ही खेलकर अपने सभी विकेट गंवा दी. पूरी टीम मात्र 127 रनों पर सिमट गयी. एमसीसी के बल्लेबाज चंदन ने 45 रन, राजीव 36 व मुकेश ने 35 रन टीम के खाते में जोड़े. हाजीपुर की टीम के निक्कू 25 व कैसर 25 रन बनाये. गुरुवार को एलसीए बनाम हाजीपुर की बीच ग्रुप डी का अंतिम मैच खेला जायेगा.
जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम का मुकाबला दीपावली व छठ पर्व के बाद शुरू होगा. मैच में निर्णायक की भूमिका में बिहार राज्य के पैनल अंपायर आशुतोष व सुधीर थे. मौके पर प्रेम कुमार, पवन कुमार, संतोष, मनोज, जावेद अली, विनोद झा, सुनिल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.