चांदपुरा ने रानी सकरपुरा को 1-0 से पराजित किया लीग का चौथा मैच जूनियर जलकौड़ा बनाम रानी सकरपुरा के बीच आजफोटो है 10 में कैप्सन- अतिथि के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी प्रतिनिधि, खगड़ियासदर प्रखंड के जलकौड़ा के खेल मैदान में मंगलवार को फुटबॉल लीग मैच के तीसरे दिन रानी सकरपुरा बनाम चांदपुरा के बीच खेला गया. इसमें चांदपुरा ने रानी सकरपुरा को 1-0 से पराजित कर विजेता का ताज पहना. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर में खिलाड़ियों ने जम कर पसीना बहाया. मध्यांतर बाद चांदपुरा की टीम ने एक गोल दाग कर रानी सकरपुरा टीम पर दबदबा बनाते हुए बढ़त बना ली. मैच के अंतिम क्षण तक रानी सकरपुरा की टीम के खिलाड़ियों ने गोल दागने का भरपूर प्रयास किया. इससे खेल में रोमांच पैदा हो गया. वहीं खेल प्रेमियों ने मैच का भरपूर आनंद उठाया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ जियाउर रहमान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच में रेफरी राम उदय थे, जबकि सहायक रेफरी की भूमिका में विपिन व मो शहनवाज थे. मौके पर एनआइएस कोच मो शकील अहमद, मो कमला, शब्बीर अहमद, मो मसीह जाफरी, जुल्फर नैन , मो करीम मौजूद थे. बुधवार को लीग का चौथा मैच जूनियर जलकौड़ा बनाम रानी सकरपुरा के बीच खेला जायेगा.
BREAKING NEWS
चांदपुरा ने रानी सकरपुरा को 1-0 से पराजित किया
चांदपुरा ने रानी सकरपुरा को 1-0 से पराजित किया लीग का चौथा मैच जूनियर जलकौड़ा बनाम रानी सकरपुरा के बीच आजफोटो है 10 में कैप्सन- अतिथि के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी प्रतिनिधि, खगड़ियासदर प्रखंड के जलकौड़ा के खेल मैदान में मंगलवार को फुटबॉल लीग मैच के तीसरे दिन रानी सकरपुरा बनाम चांदपुरा के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement