11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेनेरेटर चलाने वाला करता है बैंक का काम

जेनेरेटर चलाने वाला करता है बैंक का काम फोटो: 3 मेंकैप्सन: बैंक में पासबुक अपडेट करता ऑपरेटर.———— प्राइवेट बिजली मिस्त्री कर रहा गोगरी जमालपुर स्टेट बैंक में काम हाल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जमालपुर गोगरी शाखा का ग्राहकों के पासबुक को अपडेट के अलावा और भी कई काम निबटा रहा ऑपरेटर कई बार शिकायत के […]

जेनेरेटर चलाने वाला करता है बैंक का काम फोटो: 3 मेंकैप्सन: बैंक में पासबुक अपडेट करता ऑपरेटर.———— प्राइवेट बिजली मिस्त्री कर रहा गोगरी जमालपुर स्टेट बैंक में काम हाल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जमालपुर गोगरी शाखा का ग्राहकों के पासबुक को अपडेट के अलावा और भी कई काम निबटा रहा ऑपरेटर कई बार शिकायत के बाद नहीं सुधरी स्थिति, प्राइवेट कर्मी की मनमानी से ग्राहक परेशान प्रतिनिधि, गोगरीबैंकों की हालत अब यह हो गयी है कि जेनरेटर मिस्त्री से काम लेने की नौबत आ गयी है. गोगरी जमालपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है. यहां पर जेनेरेटर चलाने वाले मिथिलेश कुमार मजे से बैंक में काम निबटा रहा है. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि बैंक प्रबंधन भी इस बात से वाकिफ है, लेकिन कर्मचारियों की कमी का बहाना बना कर पल्ला झाड़ रहे हैं. बैंक के शाखा प्रबंधक ने भी माना कि कर्मचारियाें की कमी के कारण जेनरेटर मिस्त्री से पास बुक अप टू डेट सहित अन्य काम लिये जा रहे हैं. इधर, स्थानीय लोग इस जेनरेटर मिस्त्री से परेशान हैं. ऑपरेटर के तेवर से उपभोक्ता परेशान रहते हैं. उपभोक्ताओं ने भी कई बार इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बैंक के लेखापाल हरिहर प्रसाद ने बताया कि स्टॉफ की कमी के कारण ही ऑपरेटर से कार्य लिया जा रहा है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक एसके रंजन से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियाें की कमी है, इसलिये ग्राहकों की सुविधा के लिए जेनेरेटर चलाने वाले मिथिलेश कुमार से छोटे-मोटे काम ले लिये जाते हैं. अब आगे से ऐसा नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें