14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन रेलयात्री हुए नशाखुरानी गिरोह के शिकार

सहरसा सदर : गुरुवार की रात अमृतसर से सहरसा आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस से नशे की हालत में तीन रेलयात्री को स्थानीय रेलवे चिकित्सालय में भरती कराया गया. शुक्रवार को प्राथमिक उपचार के बाद नशाखुरानी गिरोह के शिकार तीनों यात्री होश आने पर बताया कि समस्तीपुर के निकट ट्रेन में कुछ लोग नशा खिला कर […]

सहरसा सदर : गुरुवार की रात अमृतसर से सहरसा आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस से नशे की हालत में तीन रेलयात्री को स्थानीय रेलवे चिकित्सालय में भरती कराया गया. शुक्रवार को प्राथमिक उपचार के बाद नशाखुरानी गिरोह के शिकार तीनों यात्री होश आने पर बताया कि समस्तीपुर के निकट ट्रेन में कुछ लोग नशा खिला कर उनका सभी सामान लूट लिया.

इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिले के लक्ष्मीनिया निवासी संजीव कुमार, कुशेश्वर स्थान के विशनदेव राय व बलवाहाट के बलदेव शर्मा को होश आने के बाद ली गयी बयान के आधार पर नशाखुरानी गिरोह की धर-पकड़ के लिए रेल पुलिस इन दिनों ट्रेनों में विशेष सतर्कता शुरू की है. बढ़ती भीड़ को लेकर यात्रियों से भी खुद की सुरक्षा को लेकर अनजान से दोस्ती या उनके द्वारा दिया गया कोई भी खाने-पीने की सामान उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें