9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी

खगड़िया : जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज होगा मतदान सभी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल नक्सल प्रभावित व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी चौकस सुरक्षा व्यवस्था दियारा के बूथाें पर निगरानी के लिए मोटरबोट का रहेगा इंतजाम थानावार बनाये गये चेकपोस्ट पर मतदान के दिन होगी सघन चेकिंग चार […]

खगड़िया : जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज होगा मतदान सभी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल नक्सल प्रभावित व संवेदनशील

मतदान केंद्रों पर रहेगी चौकस सुरक्षा व्यवस्था दियारा के बूथाें पर निगरानी के लिए मोटरबोट का रहेगा इंतजाम थानावार बनाये गये चेकपोस्ट पर मतदान के दिन होगी

सघन चेकिंग चार मेडिकल टीमें रहेंगी तैयार, सूचना पर तुरंत पहुंचेगी सहायता 41 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की रहेगी व्यवस्था प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये हैं चार-चार आदर्श मतदान केंद्र बीएलओ द्वारा पहुंचायी गयी मतदाता

परची मतदान केंद्र के 100 गज के दायरे में मोबाइल फोन ले जाने पर रहेगी पाबंदी स्वीच ऑफ मोड में भी मोबाइल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध किसी प्रत्याशी, मतदाता व एजेंट को सुरक्षा गार्ड लेकर मतदान केंद्र में प्रवेश पर रहेगी पाबंदी मतदान परची में किसी भी पार्टी का नाम व चुनाव चिह्न नहीं होगा

मतदान केंद्रों के पास ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर प्रतिबंध सभी मतदान केंद्रों पर अल्फाबेटिकल मतदाता सूची रहेगी उपलब्ध मतदाताआें को डराने-धमकाने की सूचना पर तुरंत एक्शन का निर्देश -कहते हैं अधिकारी विधानसभा चुनाव को लेकर आज होने वाले मतदान के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.

सभी बूथाें पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. मतदाताओं से अपील है कि बेफिक्र होकर मतदान जरूर करें, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बना कर खगड़िया का मान बढ़ाया जा सके.

साकेत कुमार, डीएम -जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की स्थिति नाम : पुरुष मतदाता :: महिला :: मतदान केंद्र अलौली : 119987 :: 107736 :: 213खगडि़या : 124895 :: 107687 :: 215 बेलदौर : 149780 :: 132174 :: 262 परबत्ता : 152309 :: 132518 :: 259—कुल : 546971 :: 480115 :: 949नक्सल प्रभावित बूथ : 231 संवेदनशील बूथ : 487सामान्य बूथ : 231 —

विधानसभावार वेब कास्टिंग वाले बूथ की संख्या अलौली : 06 खगड़िया : 13बेलदौर : 16परबत्ता : 06 –इन दस्तावेजों के सहारे कर सकते हैं मतदान मतदाता पहचान पत्रपासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस बैंकों/डाकघर के फोटोयुक्त पासबुक पैन कार्ड आरजीआइ व एनपीआर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता परची सांसदों/विधायकों/विधान पार्षदों को जारी सरकारी पहचान पत्र राज्य/केंद्र सरकार,

सार्वजनिक सेवा के उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र –जिले में थानावार बनाये गये चेक-पोस्ट थाना का नाम : चेक पोस्ट का स्थान खगड़िया थाना : राजेन्द्र चौक मुफस्सिल थाना : थाना के सामने एनएच पर मोरकाही थाना : भिरियाही पोखर के समीप मानसी थाना : ठाठा महावीर मंदिर के समीप गंगौर ओपी : बेला सिमरी अलौली थाना : हरिपुर बाजार गोगरी थाना :

गोगरी शिव मंदिर के समीप परबत्ता थाना : अगुवानी बस स्टैंड पसराहा थाना : बन्देहरा चौक भरतखंड ओपी : दयौदी बांध बेलदौर थाना : उसराहा पुल मड़ैया ओपी : थाना के समीप चित्रगुप्त नगर थाना : सन्हौली गौशाला रोड –राज्य स्तरीय कंट्रोल रुम : 0612- 2217788फैक्स नंबर : 0612-2215611 जिला कंट्रोल रुम : 06244- 223257 06244- 223622 टॉल फ्री नंबर : 1800 345 6393 -अलौली विधानसभा क्षेत्र : मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बेलदौर विधानसभा क्षेत्र : मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक खगडि़या विधानसभा क्षेत्र : मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक परबत्ता विधानसभा क्षेत्र :

मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक -प्रतिनिधि, खगड़ियाआखिर इंतजार के बाद वोट की घड़ी आ ही गयी. आज खगड़िया के चारों विधानसभा क्षेत्रों परबत्ता, बेलदौर, खगड़िया, अलौली में मत डाले जायेंगे. मतदान को लेकर सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र के 100 गज के दायरे में किसी भी प्रत्याशी, मतदाता, एजेंट के द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.

इतना ही नहीं स्वीच ऑफ मोड में भी मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी. 12 वैकल्पिक दस्तावेज से भी होगा मतदान हां एक बात और, अगर आपके पास वोटर आइकार्ड नहीं है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.

मतदाता पहचान पत्र के अलावा चुनाव आयोग ने 12 तरह के वैकल्पिक दस्तावेजों के सहारे मतदान करने को मंजूरी दी है.

बेलदौर व अलौली में शाम चार बजे तक ही मतदान उधर, बेलदौर व अलौली में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा जबकि परबत्ता व खगडि़या विधानसभा में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे.

चुनाव को ले पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. नक्सल प्रभावित व संवेदनशील बूथों के लिये विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा चुनाव के दौरान जिले के सभी 949 मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा बड़ी संख्या राज्य पुलिस बल तैनात रहेंगे.

वहीं मतदान के दिन खगडि़या जिले से लगती दूसरे जिले की सीमा को सिल कर दिया जायेगा ताकि अपराधियों व असामाजिक तत्वाें के प्रवेश पर पाबंदी लगाया जा सके.

चौक -चौराहों पर सघन चेकिंग की व्यवस्था चुनाव के दिन सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक कुल 13 जगहाें पर बनाये गये चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग की जायेगी. साथ ही 41 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. जिला स्तर पर कंट्रोल रुम बनाया गया है. जहां पर चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत की जा सकती है.

चार मेडिकल टीमें रहेंगी तैयार चार मेडिकल टीमों को आवश्यक दवाओं व एंबुलेंस के साथ तैयार रहने को कहा गया है. जो अनुमंडल मुख्यालय में तैनात रहेंगे.

कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करवाने की पूरी व्यवस्था की गयी है. 40 मतदान केंद्र से लाइव प्रसारण 41 मतदाता केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है तथा 308 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी एवं 256 केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे. कुल मिलाकर 645 भवनों में मौजूद 949 मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी.

44 बूथों पर मतदाताओं के फोटो खींचने का इंतजाम विधानसभा चुनाव के दिन 44 मतदान केंद्र पर वोट डालने वाले सभी मतदाताओं के मोबाइल से फोटो खीचें जायेंगे.

उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 10-10 मतदान केंद्रों पर वोट डालने वाले मतदाताओं के फोटो खीचें जायेंगे. फोटो खीचने का मुख्य उद्देश्य अस्पष्ट फोटो को सुधार करना है. अगर किसी मतदाता का फोटो सूची में अस्पष्ट है तो मोबाइल से खीचें गये फोटो से ही इसे सुधारा जायेगा. मतदाता को आवेदन देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें