पसराहा (खगड़िया) : अगर मेरी सरकारी बनी तो 72 घंटे के अंदर बिहार में शराब बंद होगा. बीए पास छात्रों को लैप टॉप मिलेगा. दो बीघा जमीन वाले किसानों को खाद-बीज, सिंचाई के लिए बिजली में भारी छूट दी जायेगी.
उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहीं. श्री यादव बुधवार को परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के अति पिछड़ा इलाका पसराहा थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक वीरवास के नव निर्मित ओपी परिसर में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार सुहेली मेहता के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने लालू-नीतीश के 25 वर्षों के शासन काल का हिसाब एवं नरेंद्र मोदी की सरकार की खामियाें से जनता को रू ब रू कराया. उन्होंने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि इस पिछड़े इलाके में सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए वर्तमान सरकार ने क्या किया है.
अगर उन्होंने कुछ नहीं किया, तो आप लोग लालू, नीतीश, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद क्यों कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से प्रत्याशी डॉ सुहेली मेहता के पक्ष में वोट डालने की अपील की. मौके पर अखिलेश दास, राजकुमार यादव, सुजय यादव, ओम प्रकाश यादव, दिलीप कुमार, मो मुफ्ती साहब, जय प्रकाश यादव सहित युवा शक्ति के कार्यकर्ता मौजूद थे.