पिपरा : एनएच 106 पर कटिंग चौक के समीप मंगलवार को ऑटो पलटने से चार व्यक्ति जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया.
जहां चिकित्सकों ने तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सिमराही निवासी ऑटो चालक प्रकाश मेहता सवारी लेकर राघोपुर की ओर जा रहा था.
इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बचाने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो सड़क के किनारे पलट गया. इस घटना में चालक समेत हरिहर पट्टी निवासी अफसाना परवीन, मेहशुआ निवासी प्रियंका कुमारी व अशोक राम जख्मी हो गये.
चिकित्सा प्रभारी डा जे पी साह ने बताया कि घायल अशोक राम का उपचार जारी है. जबकि शेष को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है.