21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चा में है प्रधानजी की भूलें, विद्यालय में रहकर हाजिरी गये भूल

परबत्ता. प्रखंड में शिक्षा विभाग के अधिकारी वकर्मी एवं शिक्षक नित्य नये कारनामे करके लोगों को अक्सर चौंकाते रहते हैं. कभी-कभी ऐसे कारनामे हास्यास्पद स्थिति तक भी पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य विद्यालय थेभाय में देखने को मिला. विगत सप्ताह मतदान केंद्रों के सत्यापन को लेकर बीडीओ डॉ कुंदन ने सभी मतदान […]

परबत्ता. प्रखंड में शिक्षा विभाग के अधिकारी वकर्मी एवं शिक्षक नित्य नये कारनामे करके लोगों को अक्सर चौंकाते रहते हैं. कभी-कभी ऐसे कारनामे हास्यास्पद स्थिति तक भी पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य विद्यालय थेभाय में देखने को मिला. विगत सप्ताह मतदान केंद्रों के सत्यापन को लेकर बीडीओ डॉ कुंदन ने सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. प्रखंड में अधिकांश मतदान केंद्र विद्यालयों में है. इस क्रम में उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण भी कर लिया.

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया. विगत दिनों मध्य विद्यालय थेमाय का निरीक्षण बीडीओ द्वारा दिन के ढाई बजे किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधान दिवाकर यादव उपस्थित थे, लेकिन शिक्षक उपस्थिति पंजी में उनका हस्ताक्षर का कॉलम खाली था. वहीं दो अनुपस्थित शिक्षिकाओं कीा छुट्टी का आवेदन पंजी में रखे रहने के बावजूद उनका कॉलम भी खाली रखा गया था.

बीडीओ ने इस संबंध में प्रधान दिवाकर यादव से लिखित स्पष्टीकरण मांगा. प्रधान ने लिखित रूप से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया. इसमें उन्होंने कहा कि विद्यालय कार्य की व्यस्तता के कारण वे अपना हस्ताक्षर करना भूल गये, जबकि छात्रों के पोशाक एवं छात्रवृत्ति की रिपोर्ट बनाने के मानसिक दबाव में रहने के कारण शिक्षिका पुष्पलता सरोज तथा खुशबू कुमारी के आकस्मिक अवकाश को पंजी पर चढ़ाना भूल गये. बहरहाल प्रखंड में प्रधानाध्यापक की इस भूल की चर्चा लोग चटखारे लेकर कर रहे हैं. हालांकि ऐसी भूलें पहले भी हो चुकी हैं. इसमें पदाधिकारी द्वारा हाजिरी काटे जाने के बाद शिक्षिका ने पुन: हाजिरी बना ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें