मानसी. दिल्ली से अलीपुरद्वार जा रही 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस से मानसी जीआरपी व सहरसा अंचल के एलटीएफ की टीम ने शौचालय के पास से 476 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस के बोगी संख्या एच-1 के शौचालय के पास से लावारिस हालत में 85.680 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. जिसमें तीन बैग में शराब लावारिस अवस्था में रखी हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है