खगडि़या. भूकंप के दौरान एक मजेदार दृश्य भी देखने को मिला. जिस मरीज को चला नहीं जा रहा था. उसे परिजन स्ट्रेचर पर किसी तरह इलाज करने के लिए ले जा रहे थे. तभी भूकंप शुरू हो गया. लोग भागने लगे. मरीज ने भी पूछा कि आखिर क्या बात है कि सभी लोग भाग रहे हैं. इतने में मरीज के परिजन ने बताया कि भूकंप हो रहा है. वह स्ट्रेचर से उतर कर खड़े हो गये और भागना शुरू कर दिया. इस घटना को देख आस पास में मौजूद लोग थोड़ी देर के लिए सन्न रह गये. बाद में सभी लोग ठहाके लगा रहे थे. पुनर्वास केंद्र से भागी महिलाएंखगडि़या. स्थानीय सदर अस्पताल के पुराने भवन में चल रहे पुनर्वास केंद्र में भी भूकंप के दौरान अफरा तफरी का माहौल था. इस केंद्र में लगभग दर्जन भर महिलाएं वर्तमान में इलाज करा रही है. लेकिन भूकंप जैसे ही शुरू हुआ सभी महिलाएं एक साथ अस्पताल से निकली और भागने लगी. पहले समझा जा रहा था कि सभी महिलाएं भवन से बाहर आने के लिए ऐसा कर रही है. लेकिन बाद में पता चला कि सभी महिलाएं घर जा चुकी है. एएनएम संगीता कुमारी ने बताया कि भरती मरीजों को रोकने का बहुत प्रयास किया. लेकिन बच्चों को लेकर महिलाएं शाम तक आने की बात कह घर चली गयी.
BREAKING NEWS
स्ट्रेचर से उठ कर भागे मरीज
खगडि़या. भूकंप के दौरान एक मजेदार दृश्य भी देखने को मिला. जिस मरीज को चला नहीं जा रहा था. उसे परिजन स्ट्रेचर पर किसी तरह इलाज करने के लिए ले जा रहे थे. तभी भूकंप शुरू हो गया. लोग भागने लगे. मरीज ने भी पूछा कि आखिर क्या बात है कि सभी लोग भाग रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement