19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया व सचिव पर हो सकती है प्राथमिकी

पेंशन अभिश्रव मामले में प्रशासन सख्त प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के कुछ पंचायतों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अभिश्रव पास नहीं होने से पंचायत प्रतिनिधि पंचायत सचिव व प्रशासन के बीच रस्साकशी जारी है. क्या है मामला प्रखंड में वर्ष 2012 के बाद से वितरित हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अभिश्रव गत अप्रैल माह तक जमा नहीं […]

पेंशन अभिश्रव मामले में प्रशासन सख्त प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के कुछ पंचायतों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अभिश्रव पास नहीं होने से पंचायत प्रतिनिधि पंचायत सचिव व प्रशासन के बीच रस्साकशी जारी है. क्या है मामला प्रखंड में वर्ष 2012 के बाद से वितरित हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अभिश्रव गत अप्रैल माह तक जमा नहीं कराया जा सका था. इस कारण परबत्ता प्रखंड पर 11 करोड़ रुपये का अभिश्रव बांकी था. डीएम राजीव रोशन ने इस मामले में संज्ञान लिया तथा जिला स्तर पर कई बार बैठक की. सभी प्रखंडों के अधिकारी व पंचायत सचिवों पर अभिश्रव जमा करने का दबाव बनाया. अधिकांश सचिवों ने इसे जमा कर दिया, लेकिन सौढ उत्तरी व तेमथा करारी पंचायत का अभिश्रव बाकी रहा. इस आरोप में पंचायत सचिव सुभाष प्रसाद शर्मा को डीएम ने निलंबित करने का आदेश दिया. सुभाष प्रसाद शर्मा के पास तेमथा करारी का 33 लाख 64 हजार व सौढ उत्तरी का 62 लाख 91 हजार पांच सौ रुपये का अभिश्रव बांकी है. सचिव द्वारा जो अभिश्रव जमा कराया गया उसे प्रशासन ने जांच के उपरांत पास करने से इनकार कर दिया. अब दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष आगे होने वाली कार्रवाई की रणनीति बना रहे हैं. मुखिया पृथ्वीचंद्र सिंह ने अभिश्रव पास करने में बीडीओ द्वारा कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए डीएम , कमिश्नर व मुख्य सचिव को आवेदन दिया है. वहीं बीडीओ ने भी डीएम से मिलकर इस मामले के भिन्न पहलुओं की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें