खगड़िया. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुनील चौधरी ने की. बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, प्रखंड प्रभारी डॉ इंदू भूषण कुशवाहा आदि ने भाग लिया.
प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी ने मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को अभी से विस के चुनाव तक पूरी ताकत से पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया. वहीं पूर्व विधायक चंद्रमुखी ने आगामी 12 मई को टाउनहॉल में होने वाली कार्यशाला की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्याशी चाहे जो भी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करना चाहिए. वहीं जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने आपसी भेदभाव भुला कर पार्टी के हित में कार्य करने की अपील की. बैठक में विजेंद्र यादव, दिलीप सिंह, अमलेश सिंह, पवन कुमार सिंह, नरेश सिंह आदि ने अपना विचार रखा.