फोटो है 1 मेंकैप्सन- नल से बेवजह बह रहा पानी प्रतिनिधि, गोगरीनगर पंचायत गोगरी जमालपुर क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत लगाये गये जल पाइप लाइन से पानी बह रहा है. इससे लोग परेशान हंै. एक तरफ जहां वार्ड 20 में मुश्कीपुर कोठी में लगाये गये सप्लाई वाटर के पाइप खुला छोड़ देने से जहां पानी बरबाद हो रहा है. इससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वार्ड एक स्थित गोगरी महेशखूंट कौआ कोल सड़क पर नगर पंचायत योजना से लगाये गये सप्लाई वाटर के पाइप में छेद हो जाने से जलजमाव की स्थित है. इससे आवागमन में राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर फैले पानी से लोगों को जलजमाव की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी शैलेंद्र कुमार पंकज व संजय कुमार भगत ने बताया कि नगर पंचायत योजना से जलापूर्ति के लिए लगाये गये पाइप गुणवत्तापूर्ण नहीं लगाया गया है. जमालपुर केशरी चौक के पास की भी यही स्थिति थी. लेकिन स्थानीय लोगांे ने अपने खर्च से खरीद कर नल लगा दिया. संवेदक जैसे तैसे कार्य कर गायब है. नगर पंचायत में शिकायत करने पर नगर पंचायत प्रशासन उक्त कार्य पीएचइडी विभाग का बता पल्ला झार लेते है. अध्यक्ष के अनुसार विभाग द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया है. जिसकी शिकायत की गयी है.
BREAKING NEWS
नल नहीं लगने से सप्लाई वाटर बरबाद
फोटो है 1 मेंकैप्सन- नल से बेवजह बह रहा पानी प्रतिनिधि, गोगरीनगर पंचायत गोगरी जमालपुर क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत लगाये गये जल पाइप लाइन से पानी बह रहा है. इससे लोग परेशान हंै. एक तरफ जहां वार्ड 20 में मुश्कीपुर कोठी में लगाये गये सप्लाई वाटर के पाइप खुला छोड़ देने से जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement