8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व शिविर में भूमि संबंधी 39 मामलों का निपटारा

राजस्व शिविर में भूमि संबंधी 39 मामलों का निपटारा

डीएम के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में लग रहा है शिविर, डीसीएलआर व सीओ ने सुनीं लोगों की समस्याएं अलौली. प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय परिसर में सोमवार को विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में अलौली अंचल के विभिन्न गांवों से भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर कुल 101 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 39 आवेदनों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सभी अंचलों में अलग-अलग तिथियों पर इस शिविर के आयोजन का आदेश जारी किया था. शिविर में मुख्य रूप से मौजूद डीसीएलआर आलोक कुमार और अंचलाधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को राजस्व कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने से राहत देना है. शिविर के माध्यम से भूमि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि शिविर में विशेष रूप से भूमि विवाद, दाखिल खारिज, जमाबंदी सुधार, ई-मापी, परिमार्जन, अभियान बसेरा, पर्चा वितरण और आरटीपीएस से संबंधित सेवाओं के साथ-साथ भू-लगान जैसे मामलों का निस्तारण किया जा रहा है. मौके पर राजस्व कर्मचारियों व अंचल कर्मियों की टीम मौजूद रही, जिन्होंने आवेदनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की. शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने इस व्यवस्था की सराहना की और कहा कि इससे लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आयेगी. शेष बचे आवेदनों को भी जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel