प्रखंड मुख्यालय में लगे शिविर में पहुंचे 101 आवेदन, लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन के लिए भेजा गया अलौली. प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को विशेष राजस्व सह समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विभिन्न पंचायतों से आए आमजनों की समस्याओं को सुनने के लिए मौजा-वार शिकायत पंजीकरण काउंटर बनाये गये थे. शिविर का मुख्य उद्देश्य राजस्व से जुड़ी समस्याओं और अन्य विभागीय शिकायतों का एक ही छत के नीचे त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था. शिविर के दौरान कुल 101 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 39 आवेदनों का मौके पर ही प्रभावी समाधान कर दिया गया. शेष 62 आवेदनों को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया है और उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादन करने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्रखंड प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य यह है कि आम नागरिकों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए कार्यालयों का बार-बार चक्कर न लगाना पड़े. शिविर में मुख्य रूप से जमीन के म्यूटेशन, परिमार्जन, भूमि विवाद और अन्य राजस्व संबंधी मामलों पर चर्चा हुई. प्रशासन की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की है. शिविर के सफल संचालन के लिए विभिन्न राजस्व कर्मचारी व अंचल कार्यालय के कर्मी मुस्तैद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

