विधायक पूनम देवी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटनफोटो है 14 व 15 मेंकैप्सन- रामध्वनि यज्ञ का उद्घाटन करतीं विधायक व भजन प्रस्तुत करते कलाकार खगडि़या. पूजा अर्चना से शरीर ही नहीं बल्कि आत्मा को भी शांति मिलती है. उक्त बातें छोटी बलहा के बालाजी महावीर मंदिर में आयोजित राम ध्वनि महायज्ञ के उद्घाटन के दौरान सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि पूजा-अर्चना में दीप धूप से प्रदूषण भी खत्म होता है. सदर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत स्थित नवटोलिया गांव में रामध्वनि यज्ञ का शुभारंभ किया गया. चार दिवसीय राम ध्वनि यज्ञ में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, कौशल्या, केकई, हनुमान की प्रतिमा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. रामध्वनि यज्ञ में पितुंझिया, महेशखूंट, भदास, नीरपुर, गौछारी की कीर्तन मंडली भजन कर रही है. मौके पर अशोक चौरसिया, बबलू चौरसिया, राजेश चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया, श्याम सहनी, विकेस सहनी उपस्थित थे. शहर के जनता महावीर स्थान पर 24 घंटे की रामध्वनि यज्ञ का उद्घाटन प्रमोद केडिया एवं सुरेश प्रसाद कुशवाहा ने किया. 21 आचार्यों ने राम वैदिक रीति से पूजा की. इधर समिति के अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव, शेखर पासवान ने बताया कि यज्ञ स्थल पर लगभग छह दशक से राम ध्वनि महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है. मौके पर कपिलदेव पासवान, राज ठाकुर के अलावा जिप सदस्य अजीत कुमार, राजेश यादव, विनय यादव, दीपक कुमार, अशोक यादव, दशरथ यादव, आरसी सिंह सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जगह-जगह हो रहा रामध्वनि महायज्ञ
विधायक पूनम देवी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटनफोटो है 14 व 15 मेंकैप्सन- रामध्वनि यज्ञ का उद्घाटन करतीं विधायक व भजन प्रस्तुत करते कलाकार खगडि़या. पूजा अर्चना से शरीर ही नहीं बल्कि आत्मा को भी शांति मिलती है. उक्त बातें छोटी बलहा के बालाजी महावीर मंदिर में आयोजित राम ध्वनि महायज्ञ के उद्घाटन के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement