11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागो मार्कंडेय हुआ सबेरा, जागोगे तो पाओगे

चौथम. मार्कंडेय समाज संघर्ष विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू मार्कंडेय (मुनि) ने कहा कि विकास से अछूता मार्कंडेय जाति के उपेक्षित समाज को आजादी का गर्व क्या होता है. इसे नहीं जान सके है. प्रखंड करूआ माड़ दुर्गा मंदिर परिसर में एक दिवसीय आयोजन जाति सभा की अध्यक्षता भिखारी मुनि ने किया. वहीं मंच […]

चौथम. मार्कंडेय समाज संघर्ष विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू मार्कंडेय (मुनि) ने कहा कि विकास से अछूता मार्कंडेय जाति के उपेक्षित समाज को आजादी का गर्व क्या होता है. इसे नहीं जान सके है. प्रखंड करूआ माड़ दुर्गा मंदिर परिसर में एक दिवसीय आयोजन जाति सभा की अध्यक्षता भिखारी मुनि ने किया. वहीं मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता विजय पोद्दार ने किया. मौके पर बिहार शक्तिमान आंदोलन के प्रदेश महासचिव रंजीत रमण ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बीते 68 साल बाद भी मार्कंडेय समाज के लिए विकास के अंतिम पायदान पर खड़े विकास की वाट जोह रहा है, लेकिन इनकी दर्द को कौन सुनता है. विकास की पंक्ति में इस जाति का नाम अंकित नहीं है. लेकिन अब इस जाति के लोग अपनी हक हुकूम की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कश चुकी है. सभा को पिंकु तांती, मिथुन मुन्नी, माधो मुनि, बहादुर मुनि, नक्षत्र मुनि, अखिलेश मुनि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें