खगड़िया: शहर में विद्युती करण के कई वर्ष बीत चुके हैं. लेकिन जजर्र तार के सहारे बिजली की आपूर्ति जारी है. हालांकि कुछ जगहों पर तार बदले जा रहे हैं. लेकिन जिस गति के साथ यह कार्य होना चाहिए नहीं हो रहा है. जिस कारण आये दिन तार गिरने से दुर्घटना होने से बाल-बाल बच रहा है.
शनिवार को शहर के अति व्यस्त सड़क एमजी मार्ग स्थित बापू मध्य विद्यालय बलूवाही के पास ग्यारह हजार वोल्ट की तार टूट कर अचानक गिर गयी.
जिससे मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र-छात्रओं के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन सवाल यह है कि ऐसा कब तक चलेगा. बिजली विभाग लोगों के जीवन से कब तक खोलता रहेगा. लोगों का कहना ळै कि जब तार बदलना ही है तो फिर इसमें इतना समय क्यों लगाया जा रहा है. इस कार्य को तेज गति के साथ निबटाया जाना चाहिए. जब तक यह कार्य प्राथमिकता के साथ नहीं निबटाया जायेगा तब तक खतरा बरकरार रहेगा. विभाग की लापरवाही को जाने तो उसी तार को पुन: जोर कर लाइट चालू कर दिया गया.
’’बिजली तार के बदलने की प्रक्रिया नवंबर से जनवरी तक किया जाता है. शहर में सभी पोल के बिजली तार को बदला गया है. कुछ भाग में बिजली तार को नहीं बदला गया है . जल्द ही बदल दिया जायेगा. विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण कार्य नहीं हो पाता है. जूनियर इंजीनियर की देख रेख में तार बदलने व अन्य कार्य होता है. लापरवाही के कारण बिजली का तार टूट कर गिर जाता है , और उसे जैसे तैसे ठीक कर लाइन को चालू करवा दिया जाता है.
एसपी सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी