फोटो है 15 व 16 मेंकैप्सन : खोजी कुत्ते के साथ जांच करते पुलिस अधिकारी व घर के अंदर बिखरा सामान -पिपड़ा में पहले भी हो चुकी है बड़ी चोरी की घटना प्रतिनिधि, चौथमथाना क्षेत्र का पिपड़ा बाजार चोरी व डकैती की घटना का ठिकाना बन गया है. पिपरा बाजार स्थित तीन ज्वेलर्स दुकानों दुकान में अब तक इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. इस बार अपराधियों ने व्यवसायियों के घर को अपना निशाना बनाया है. इससे अपराधियों के बढ़ते हुए मनोबल का अंदाजा लगाया जा सकता है. ज्ञात हो कि बीते 21 दिसंबर को पिपड़ा बाजार स्थित सोनम ज्वेलर्स दुकान की सटर को काट कर 40 लाख की जेवरात एवं नगदी की चोरी हुई थी. वहीं तीन फरवरी को पिपड़ा बाजार स्थित नैना ज्वेलर्स के शहर तोड़ कर चोर द्वारा चोरी का दे रहे थे. मौके पर पुलिस गश्ती दल के पहुंचने से चोरी की घटना को अंजाम देने में अपराधी सफल नहीं हो सके. इसी घटना क्रम में बीते बुधवार के अहले शाम सात बजे हथियार से लेश आठ की संख्या में अपराधियों ने पिपड़ा बाजार स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक राष्ट्रपति स्वर्णकार के घर डाका डाल कर तीन किलो चांदी, 100 ग्राम सोना सहित 35 हजार नगदी कीमती साड़ी लूट कर ले गये. अपराधियों ने डाका के दौरान स्वर्णकार के आवास में रह रहे किरायेदार का बाइक भी ले भागे. हालांकि लूट गये बाइक से भाग रहे तीनों अपराधी को पुलिस ने महेशखूंंट चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक को महेशखूंट स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. पीडि़त के अनुसार अभी तक 100 ग्राम सोना, तीन किलो चांदी तथा 35 हजार रुपये नगद को पुलिस ने बरामद नहीं किया है.
BREAKING NEWS
लगातार हो रही चोरी घटनाओं से लोगों में दहशत
फोटो है 15 व 16 मेंकैप्सन : खोजी कुत्ते के साथ जांच करते पुलिस अधिकारी व घर के अंदर बिखरा सामान -पिपड़ा में पहले भी हो चुकी है बड़ी चोरी की घटना प्रतिनिधि, चौथमथाना क्षेत्र का पिपड़ा बाजार चोरी व डकैती की घटना का ठिकाना बन गया है. पिपरा बाजार स्थित तीन ज्वेलर्स दुकानों दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement