14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के मंदिर के सामने बेची जा रही है शराब

खगडि़या. एक ओर जहां सरकार ने विद्यालय के आस पास नशीले शराब, गुटखा ,सिगरेट ,बिड़ी आदि की बिक्री पर सख्त पाबंद लगा गया है. वहीं सदर प्रखंड क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय सबलपुर के सामने पान दुकान में अवैध रुप से शराब की बिक्री की जाती है. जिसके कारण सुबह से […]

खगडि़या. एक ओर जहां सरकार ने विद्यालय के आस पास नशीले शराब, गुटखा ,सिगरेट ,बिड़ी आदि की बिक्री पर सख्त पाबंद लगा गया है. वहीं सदर प्रखंड क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय सबलपुर के सामने पान दुकान में अवैध रुप से शराब की बिक्री की जाती है. जिसके कारण सुबह से शाम तक शराबियों का हलचल बना रहता है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले शराबियों ने टैक्सी चालक के साथ मारपीट तोड़ फोड़ किया. शिक्षा के मंदिर के समीप खुले आम हो रही शराब की बिक्री से शैक्षणिक वातावरण दूषित हो रहा है. पंचायत के चमरु शीतल इंटर विद्यालय के चाहर दीवारी नहीं रहने के कारण अंधेरा होते ही शराबियों का जमाबरा लग जाता है. जबकि ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षक से शिकायत की लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई देखने को नहीं मिली. जबकि गांव में लाइसेंस धारी शराब की दुकान खोली गयी है.जिससे प्रभावित होकर कई लोगों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. सबसे सोचने की बात तो यह है कि विद्यालय के सामने अवैध रुप से शराब का दुकान चलाया जा रहा है. जिससे इसका असर बच्चों पर बहुत बुरा प्रभाव पर रहा है.स्थानीय लोेगों ने अवैध रुप से चल रहा शराब की दुकान को बंद कराने की मांग जिलाधिकारी से की है. पंचायत के मुखिया मो खालिद आलम ने बताया कि विद्यालय के सामने पान की दुकान से अवैध रुप से शराब की बिक्री जा रही है. लेकिन इस संदर्भ में कोई भी ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें