बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचौत के स्कूली बच्चों ने एमडीएम में कीड़ा देख जमकर हंगामा मचाते हुए एमडीएम खाने से इंकार कर दिया. मामला बिगड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने सबूत नष्ट करने के उद्देशय से उन छात्र -छात्राओं के थाली का भोजन फेकवा दिया. जिसके थाली मंे परोसे गये एमडीएम में पिल्लू मिलने की शिकायत की गयी थी. जानकारी के अनुसार बुधवार को बच्चों के थाली में एमडीएम का खिचड़ी परोसा जा रहा था. एमडीएम खाने के दौरान जब बच्चे की नजर खिचड़ी मंे तैर रहे कीड़े पर पड़ी तो भयभीत हो बच्चों ने इस बात की जानकारी अन्य बच्चों को देते हुए खिचड़ी में तैर रहे कीड़े को दिखाया. जिसे देख सभी बच्चे अपने थाली में परोसे गये खिचड़ी में कीड़ा देखने लगे एवं मामले से अवगत होकर हंगामा करने लगे. लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने मामले की लीपापोती कर बच्चो को घर भेज दिया. इससे अभिभावको में आक्रोश पनप रहा है. प्रखंड एमडीएम प्रभारी सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि विद्यालय के एक छात्र एवं पोषक क्षेत्र के ग्रामीण से दूरभाष पर शिकायत मिली है. शिकायत की जांच कर वरीय अधिकारी को जांच प्रतिवेदन कार्रवाई हेतु दी जायेगी. एमडीएम मंे गड़बड़ी की शिकायत लगातार इस विद्यालय से मिल रही है.
BREAKING NEWS
एमडीएम मे मिला कीड़ा, हंगामा
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचौत के स्कूली बच्चों ने एमडीएम में कीड़ा देख जमकर हंगामा मचाते हुए एमडीएम खाने से इंकार कर दिया. मामला बिगड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने सबूत नष्ट करने के उद्देशय से उन छात्र -छात्राओं के थाली का भोजन फेकवा दिया. जिसके थाली मंे परोसे गये एमडीएम में पिल्लू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement