फोटो है 1 में कैप्सन : नाव पुल से चल रहा है काम पुल निर्माण कार्य के लिए परिचालन पर नहीं लग पा रहा रोकलोग का आरोप नाकामी से बचने के लिए नदी में जलस्तर बढ़ने का हो रहा है इंतजारप्रतिनिधि, बेलदौरबीते चार वषार्ें से कोसी वासी डुमरी पुल के बंद हो जाने के बाद आवागमन के विकट संकट से जूझ रहे हैं. लेकिन इस ओर न तो जिला प्रशासन गंभीर है न ही जनप्रतिनिधि. यही कारण है कि डुमरी पुल के निर्माण का जिम्मा लेकर भी कंस्ट्रक्शन कंपनी कोसी के तट पर अपना डेरा डाले पुल पर आवागमन पर रोक लगाये जाने का इंतजार कर रही है और इस बीच जनता बेचारी पीस रही है. ज्ञात हो कि निर्माण करने वाली कंपनी ने पत्र लिख कर पुल निर्माण कार्य सुचारु ढंग से चलाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिख कर पुल पर हो रहे परिचालन पर पूर्णत: पाबंद लगाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं. इसके बाद अगर अभी निर्माण कार्य शुरू भी किया जाता है तो आने वाले दो माह में नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ेगा. इसके बाद निर्माण में काफी अड़चनें आ सकती है. मौजूदा हालात में प्रति सेफ्टी बालू या गिट्टी की ढुलाई करने में 600 रुपये तो नाव की जुगाड़ पुल पर ही चुकाना पड़ता है. डुमरी पुल क्षतिग्रस्त होने से प्रखंड समेत आसपास के कोसी जोन की विकास गति एक दशक पीछे खिसक गयी है. किसान की हालत सर्वाधिक खस्ताहाल हुई. आयातित वस्तुओं के कीमतों मंे आयी अप्रत्याशित बढ़ोतरी ने आमलोगों की कमर तोड़ दी है.
BREAKING NEWS
कब शुरू होगा डुमरी पुल का निर्माण कार्य?
फोटो है 1 में कैप्सन : नाव पुल से चल रहा है काम पुल निर्माण कार्य के लिए परिचालन पर नहीं लग पा रहा रोकलोग का आरोप नाकामी से बचने के लिए नदी में जलस्तर बढ़ने का हो रहा है इंतजारप्रतिनिधि, बेलदौरबीते चार वषार्ें से कोसी वासी डुमरी पुल के बंद हो जाने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement