9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण ढ़ंग से कदाचार युक्त हो रही परीक्षा

फोटो है 5,6,7 व 8 में – कैप्सन. परीक्षा केंद्रों की जांच करते डीएम, ऐसे हो रही है गोगरी अनुमंडल में परीक्षा -मैट्रिक परीक्षा . केंद्र के अंदर खुलेआम चिट लेकर लिख रहे हैं परीक्षार्थी -कदाचार करने के आरोप में 13 परीक्षार्थी निष्कासितप्रतिनिधि, खगडि़याजिले में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से चल रही है. केंद्र […]

फोटो है 5,6,7 व 8 में – कैप्सन. परीक्षा केंद्रों की जांच करते डीएम, ऐसे हो रही है गोगरी अनुमंडल में परीक्षा -मैट्रिक परीक्षा . केंद्र के अंदर खुलेआम चिट लेकर लिख रहे हैं परीक्षार्थी -कदाचार करने के आरोप में 13 परीक्षार्थी निष्कासितप्रतिनिधि, खगडि़याजिले में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से चल रही है. केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को कदाचार करने की पूरी छूट दी गयी है. मंगलवार को परीक्षा में कदाचार करने के आरोप में कुल 13 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. इसमें मुख्यालय के 5 व गोगरी अनुमंडल से 8 परीक्षार्थी शामिल हैं. कदाचार में लिप्त पाये जाने के आरोप में 5 अभिभावकों को भी गिरफ्तार किया गया. एसडीओ सुनील ने बताया कि पांच अभिभावकों को जुर्माने की राशि लेने के बाद मुक्त कर दिया गया. परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो इसके लिए डीएम राजीव रोशन, एडीएम एमएच रहमान, एसडीओ सुनील तथा डीडीसी एबी अंसारी, वरीय उपसमाहर्ता संजीव चौधरी आदि लगातार गश्ती करते रहे. उधर, गोगरी अनुमंडल में भी सख्ती के बावजूद जम कर कदाचार की गंगा बही. एसडीओ संतोष कुमार लगातार केंद्रों पर गश्ती करते रहे. वे जिस केंद्र पर जाते थे वहां चोरी बंद हो जाती थी. जबकि उनके केंद्र से बाहर आते ही केंद्र पर अराजकता का माहौल हो जाता था. मिली जानकारी के अनुसार गोगरी अनुमंडल में डीएवी महेशखूंट से 3, एसपीएम उच्च विद्यालय से 2, जवाहर उच्च विद्यालय से 2 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. चोरी रोकने के लिए विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष भी लगातार केंद्रों पर गश्ती करते देखे गये. एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि सभी को जुर्माने की राशि (दो-दो हजार) देने के बाद छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें