20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर यानी टेक होम राशन का होगा वितरण

खगड़िया : पिछले साल की तरह इस साल भी प्रत्येक महीने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर यानी टेक होम राशन का वितरण होगा. खास बात यह कि साल 2020 में भी प्रत्येक महीने 15 वीं तारीख को ही केन्द्र पर टीएचआर का वितरण होगा.जानकारी के मुताबिक आईसीडीएस निदेशक ने टीएचआर वितरण दिवस के […]

खगड़िया : पिछले साल की तरह इस साल भी प्रत्येक महीने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर यानी टेक होम राशन का वितरण होगा. खास बात यह कि साल 2020 में भी प्रत्येक महीने 15 वीं तारीख को ही केन्द्र पर टीएचआर का वितरण होगा.जानकारी के मुताबिक आईसीडीएस निदेशक ने टीएचआर वितरण दिवस के लिये साल 2020 का कैलेंडर जारी करते हुए डीपीओ व सीडीपीओ को कैलेंडर में निर्धारित तिथि को ही टीएचआर का वितरण कराने को कहा है.

इस साल मार्च,अगस्त तथा अगस्त महीने में क्रमशः 16,17 एवं 17 वीं तारीख को टीएचआर का वितरण होगा. इन तीनों माह में 15 वीं तारीख को अवकाश रहने के कारण टीएचआर वितरण की तिथि अगले दिन निर्धारित की गई है. वहीं अन्य महीनों में 15 वीं तारीख को ही टीएचआर का वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होगा.

आठ हजार से अधिक पाते हैं टीएचआर

जिले के 15 सौ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रत्येक माह 8 हजार से अधिक गर्भवती/धातृ महिलाओं, कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के बीच टीएचआर/टेक होम राशन का वितरण होता है. इस दिन इन्हें केन्द्रों पर चावल,दाल तथा सोयाबड़ी या अंडा दिये जाते हैं.

उल्लेखनीय है कि टीएचआर के दिन धातृ व गर्भवती महिलाओं को जहां 3 किलो चावल व ढ़ेड़ दाल दिये जाते हैं. वहीं कुपोषित बच्चों को ढ़ाई किलो चावल एवं सवा किलो दाल के साथ सोयाबड़ी या फिर अंडे दिये जाते हैं. इसी तरह अति कुपोषित बच्चों को 4 किलो चावल व 2 किलो दाल के साथ सोयाबड़ी या फिर अंडे दिये जाते हैं.

डिब्वे से वितरण पर पहले ही लग चुका है रोक

गौरतलब है कि जिले में टीएचआर का वितरण हमेशा से चर्चा में रहा है. टीएचआर वितरण में अनियमितता की बातें सामने आती रही है. कार्रवाई भी होती रही है. इधर जानकार बताते हैं कि टीएचआर वितरण को लेकर विभाग जारी यह आदेश काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकी अगर गड़बड़ियां पूरी तरह रुकी तो इसका सीधा फायदा जिले के हजारों लाभुकों को होगा.

पहले आंगनबाड़ी केन्द्रों पर डब्बे से मापकर गर्भवती/धातृ महिलाओं,कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को टेक होम राशन देने की व्यवस्था थी. लेकिन इस पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. डब्बे की जगह तराजू पर तौलकर टीएचआर का वितरण करने के आदेश कुछ माह पूर्व ही जारी किये गए हैं. इतना ही नहीं खाद्यान्न को ताराजू पर तौलकर पहले उसे पैकेट में भरने, फिर उस पैकेट को लाभुकों के बीच बांटने के आदेश दिये गए हैं.

अगर ताराजू खराब है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेवारी केन्द्र की सेविका की होगी. टीएचआर वितरण के दिन जांच के दौरान खाद्यान्न पैकेट को ही सही माना जाएगा. दूसरी जगह अथवा बोड़ी में रखे खाद्यान्न को मान्य नहीं माना जाएगा. ऐसी स्थिति आने पर इसे अनियमितता मानते हुए सेविका से वसूली की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel