खगड़िया : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को बलुवाही बापू मध्य विद्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने की. बैठक में सभी प्रखंड के डीडीओ चंद्रमणि मिश्र,आशुतोष कुमार, अनुप कुमार सिन्हा, अजय कुमार, प्रभाकर ठाकुर,माधव कुमार सिंह, हरिनंदन यादव,संघ के उपाध्यक्ष रूस्तम अली, शाहजहां खां, चन्द्रशेखर कुमार, मनोज कुमार सिंह आदि ने भाग लिया. बैठक में शिक्षकों के लंवित वेतन भूगतान में विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया गया.
Advertisement
शिक्षकों की समस्याओं को ले डीइओ से मिलेंगे
खगड़िया : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को बलुवाही बापू मध्य विद्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने की. बैठक में सभी प्रखंड के डीडीओ चंद्रमणि मिश्र,आशुतोष कुमार, अनुप कुमार सिन्हा, अजय कुमार, प्रभाकर ठाकुर,माधव कुमार सिंह, हरिनंदन यादव,संघ के उपाध्यक्ष रूस्तम अली, […]
बैठक में भाग ले रहे शिक्षकों व डीडीओ ने बताया कि जून माह से शिक्षकों का वेतन नहीं दिया जा रहा. वैठक में नियुक्ति तिथि से उच्च योग्यता के आधार पर प्रशिक्षित वेतनमान एवं वरीय वेतनमान की सहमति व्यक्त की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष मनोज के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना ) से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं को रखा जायेगा.
अध्यक्ष ने कहा कि हरहाल में वेतन विसंगति को दूर किया जायेगा. नहीं तो आन्दोलन का बिगूल फुंका जायेगा. बैठक में दिवंगत शिक्षक रमन,अविनाश चन्द्र विद्यार्थी,राज कुमार,अर्जून कुमार को विभाग द्वारा अब तक किसी तरह का लाभ नहीं दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. निर्णय लिया गया कि विभाग के निर्देशक को सूचना दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement