खगड़िया : रात के अंधेरे में जल संसाधन विभाग के जेई द्वारा करांची-बदला तटबंध से हजारों ईंट उखाड़ कर खगड़िया ले जाने के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने ईंट उखाड़ने का काम रोक कर जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों का हंगामा देख मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के अधिकारी खिसक गये. ग्रामीणों ने बताया कि आधा दर्जन ट्रैक्टर से ईंट ढोकर खगड़िया ले जाया गया है. यह सब जेई सुबोध कुमार की मौजूदगी में हुआ है.
Advertisement
रात के अंधेरे में करांची बदला तटबंध से ईंट उखाड़ ले गये अधिकारी, हंगामा
खगड़िया : रात के अंधेरे में जल संसाधन विभाग के जेई द्वारा करांची-बदला तटबंध से हजारों ईंट उखाड़ कर खगड़िया ले जाने के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने ईंट उखाड़ने का काम रोक कर जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों का हंगामा देख मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के अधिकारी खिसक […]
पूरे मामले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल चन्द्र मिश्र ने कहा कि मुझे सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत स्थित घरारी गांव के समीप करांची-बदला तटबंध से ईंट उखाड़े जाने की जानकारी नहीं है. जेई से जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकते हैं. बांध की ईंट उखाड़ कर बेचा गया है तो इसकी जांच करवायी जायेगी. बता दें कि करोड़ों की लागत से करांची बदला तटबंध के उंचीकरण व मरम्मतीकरण का काम चल रहा है.
इससे पहले जल संसाधन विभाग के अधिकारी द्वारा मोरकाही थाना में ग्रामीणों द्वारा बांध की ईंट उखाड़ने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उधर, ग्रामीणों पर विभागीय अभियंता प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं और इधर, रात के अंधेरे में विभाग के जेई द्वारा बांध की ईंट उखाड़ कर खगड़िया भेजने का मामला सामने आने के बाद विभाग में खलबली मची हुई है.
ग्रामीणों ने किया विरोध, तो खिसक गये अधिकारी
करांची बदला तटबंध पर घरारी गांव के समीप बीते दो दिनों से जेसीबी द्वारा मिट्टी काटकर ईंट उखाड़ा जा रहा था. जिसके कारण बांध के नीचे बसे लोगों के विरोध के बाद गुरूवार को ईंट उखाड़ने का काम को बंद कर दिया गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार बीते दो दिनों से भारी दबाव वाले स्थल पर से बांध के किनारे ईट को निकालकर रातोंरात अधिकारी उखाड़कर ले जा रहे थे. जब सुबह में स्थानीय लोगों ने देखा तो यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद ग्रामीण बांध पर उमड़ पड़े. लोगों ने जेसीबी कर्मी को तटबंध काटने से मना कर दिया.
जिसके बाद बाढ़ विभाग के जेई सहित अन्य अधिकारी पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ते देख ईंट निकालने के लिये किये गये गड्ढे को जेसीबी से समतल कर दिया गया. बताया जाता है कि जिस स्थान से बांध की खुदाई कर ईंट उखाड़ कर खगड़िया भेज दिया गया है वहां दक्षिण की तरफ से बांध पर पानी का काफी दबाव रहता है.
ऐसे में अनहोनी की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं. बांध के दक्षिणी भाग में तीन पंचायत का बस्ती है. बांध से सटे घरारी गांव के लोगों को बांध टूटने का भय सता रहा है. ग्रामीणों ने बातया कि बदला करांची बांध पर दशकों पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर ईट सोलिंग किया गया था. लेकिन बीते दो दिनों से जेई के मिलीभगत से बांध को असुरक्षित किया जा रहा था.
हम तो एक महीना पहले खगड़िया में पदस्थापित हुए हैं. करांची बदला तटबंध के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. रात के अंधेरे में जेई की मौजूदगी में रसौंक पंचायत के घरारी गांव के समीप बांध की मिट्टी खोद कर ईंट उखाड़ने की मुझे जानकारी नहीं है. पूरे मामले में जेई से पूछताछ के बाद ही कुछ बता सकते हैं.
गोपाल चन्द्र मिश्र, कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग.
बांध से ईंट उखाड़ने का कोई लिखित आदेश नहीं है लेकिन प्रैक्टिकल में ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है. बांध की ईंट उखाड़ कर खगड़िया में रखा गया है.
सुबोध कुमार, जेई, जल संसाधन विभाग.
दो दिनों से करांची बदला तटबंध की घरारी गांव के समीप बांध की मिट्टी जेसीबी से खोद कर ईंट उखाड़ने का खेल चल रहा है. रात के अंधेरे में ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर खगड़िया भेजा जा रहा था. शंका होने पर ग्रामीणों ने ईंट उखाड़ रहे जेसीबी को काम करने से रोक दिया गया. तब तक उखाड़ी गयी हजारों ईंट ट्रैक्टर पर लोड कर खगड़िया भेज दिया गया था.
गुरुवार की सुबह जल संसाधन विभाग के जेई सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने ईंट उखाड़ने की घटना के विरोध में हंगामा करना शुरु कर दिया. हंगामा बढ़ते देख अधिकारी मौके से खिसक गये. साथ ही ईंट उखाड़ने के लिये बांध में किये गये गड्ढे को जेसीबी से समतल कर दिया गया.
स्थानीय ग्रामीण.
जल संसाधन विभाग के जेई ने डरा धमका कर घरारी गांव के समीप ड्यूटी हटा कर अमनी गांव की ओर भेज दिया. इधर, बांध की ईंट उखाड़ कर ले जाने का जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो जेसीबी से खोदे गये बांध को समतल कर दिया गया. इससे ज्यादा हम कुछ नहीं बता सकते हैं.
बांध पर तैनात चौकीदार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement