खगड़िया/गोगरी : किसानों से धोखाधड़ी करने के आरोप में राज्य में 7 बीज उत्पादक कंपनियों के बीज की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.कृषि निदेशक आदेश तितरमारे ने सात बीज उत्पादक कंपनियों को राज्य में बीज की बिक्री बंद करने का आदेश जारी किया है.कंपनियां अलग-अलग नाम से धान, मक्का व बाजरा का बीज किसानों को बेच रही थी.कृषि निदेशक ने सभी बीज कंपनियों से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन बीज कंपनियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई . आदेश में साफ़-साफ़ कहा गया है की अगर कोई बीज विक्रेता प्रतिबंधित कंपनी का बीज बिक्री करते पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकता है.इसको लेकर कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे ने सूबे के सभी जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र जारी किया है.गौरतलब है कि बिहार स्टेट सीड एंड ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात कंपनियों के धान, मक्का व बाजरा के कई किस्मों की बीज बिक्री पर पूरे राज्य में अगले आदेश तक रोक लगा दिया है.इसमें मक्का के 20, धान के 12 और बाजरा की एक किस्म शामिल हैं.
पिछले साल कई प्रखंडों में मक्का की बाली में नहीं निकला था दाना
पिछले साल जिले के किसानों ने तकरीबन 11 हजार हेक्टेयर में मक्का की खेती की थी.जिसमें कई प्रखंडों में फसल अच्छी होने के बावजूद मक्का की फसल में दाना नही आया था. इसको लेकर किसानों ने प्रखंड व जिला कृषि कार्यालय पर धरना व प्रदर्शन किया गया था. नकली बीज की शिकायत पर कृषि विभाग ने बीजों की जांच करायी गयी थी.इसमें यह पाया गया था कि एक ही नाम से कई कंपनियों के बीज बेच रहे हैं.
इन कंपनियों के बीजों की बिक्री पर लगाया गया है प्रतिबंध
मेसर्स आदित्य बिरला सीड्स प्राइवेट लिमिटेड, ( ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड) यूनिट ऑफ इंडोगल्फ फर्टिलाइजर्स – मक्का प्रभेद प्योर गोल्ड,पीएस 413, कृतिमान गोल्ड, पीएस 414, मेसर्स ऐश्वर्या सीड्स प्राइवेट लिमिटेड, धान बीज प्रभेद वैशाली,मक्का प्रभेद आदित्य 929,केसर किंग 919,अर्ली 2,शुभम 2,मंदिर, चैलेंज, एसएस 7077,एसएस 60661, मेसर्स सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड, धान प्रभेद एसआरडी 55,एसएच, 4613, एसएवीए 124, 134, 200, 3001, मेसर्स इन्विक्टा एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड, मक्का प्रभेद विक्रांत, एसएमएच 5522, डॉन एसएमएच 66771, मेसर्स पान सीड्स, मक्का प्रभेद पीएएन 6001, 6002, धान प्रभेद पिएएन 2112,गोल्ड,मेसर्स एनआरएल सीड्स, मक्का प्रभेद एनआरएल 1151, व मेसर्स महिंद्रा एग्री सॉल्यूशन, मक्का प्रभेद एमएम 2121, राजगुरु, कल्याण, राजाजी, धान प्रभेद सुपर कल्पना, एमपी 3334, किरण व विक्रम शामिल हैं.