खगड़िया : जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने बुधवार को जिला परिषद कार्यालय कक्ष में जम्मू-कश्मीर डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरित किया. उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह ने बताया कि जिला परिषद नियोजन इकाई के अंतर्गत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियोजन के लिए मेधा सूची में शामिल एवं पूर्व से चयनित वैसे अभ्यर्थियों जिनका जम्मू एवं कश्मीर में अवस्थित विद्यालयों से बीएड की डिग्री होने के कारण विभागीय निर्देशानुसार नियोजन पत्र सुरक्षित रखा गया था.
Advertisement
जम्मू-कश्मीर डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को दिया गया नियोजन पत्र
खगड़िया : जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने बुधवार को जिला परिषद कार्यालय कक्ष में जम्मू-कश्मीर डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरित किया. उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह ने बताया कि जिला परिषद नियोजन इकाई के अंतर्गत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियोजन के लिए मेधा सूची में शामिल एवं पूर्व […]
उन्होंने बताया कि उक्त निर्देश एवं निर्णय के आलोक में 16 अभ्यर्थियों का माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए नियोजन पत्र निर्गत किया गया. इसमें से कुल 10 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिन को नियोजन पत्र डीडीसी व जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा दिया गया.
नियोजित अभ्यार्थी 30 दिनों के अंदर संबंधित विद्यालय में योगदान के उपरांत उसे संबंधित प्रतिवेदन जिला परिषद कार्यालय में जमा करेंगे. नियोजन पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी पारस कुमार, त्रिपुरारी कुमार, चुनचुन कुमार ,संतोष कुमार ,राजेश कुमार, निरंजन राय, चीनी लाल कुमार, प्रणव कुमार, प्रभास कुमार और ललन कुमार थे. वहीं राजेश रमन, नंदलाल पासवान, प्रमोद कुमार शर्मा, मनोज कुमार, अविनाश कुमार और आशीष कुमार नियोजन पत्र वितरण से अनुपस्थित रहे.
दो शिक्षकों को किया गया चयनमुक्त
विद्यालय से गायब रहने वाले दो शिक्षिका को जिप अध्यक्ष ने चयन मुक्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीएस उच्च विद्यालय माड़र में नियोजित शिक्षिका स्वाती कुमारी तथा एएन उच्च विद्यालय रानी सकरपुरा शिक्षिका सुरी चौहान को चयनमुक्त करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement