बेगूसराय से बहन की शादी का तिलक चढ़ाने नवगछिया गये थे दोनों
खगड़िया : नवगछिया से बहन की शादी के लिए तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे दो भाइयों को अपराधियों ने गोली मार दी. इसके कारण एक भाई की मौत घटनास्थल पर हो गयी और दूसरा भाई घायल हो गया. घायल एक भाई का इलाज बेगूसराय में किया जा रहा है.
बेगूसराय जिले के लाखों थाना क्षेत्र के साहपुर मस्ती फतेहपुर गांव निवासी चंदन राय के बेटी की शादी के लिए नवगछिया में वर पक्ष के घर तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे. इसी दौरान तिलक चढ़ाकर बाइक से लौट रहे चंदन राय के पुत्र 32 वर्षीय रंजन कुमार तथा जमींदार राय के पुत्र शंभु कुमार को नवगछिया पुलिस जिले के खरीक व थाना बिहपुर के बीच एनएच 31 पर अपराधियों ने गोली मार दी.
रंजन को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी. इसके कारण रंजन की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठे शंभु को भी अपराधियों ने पेट के दायें भाग में गोली मार दी. इसके कारण शंभु गंभीर रूप से जख्मी हो गये.