बेलदौर : थाना क्षेत्र के माली उसराहा एनएच 107 पथ के बेलानोवाद गांव के समीप मैजिक वैन में प्याज बोरी के नीचे छिपा कर रखे 120 कार्टून देसी शराब को पुलिस ने बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर उसराहा माली एनएच 107 पथ के बेलानोवाद गांव के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मैजिक वाहन का पीछा कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया. हालांकि सूचना पर उक्त वाहन को पुलिस करीब 8 किमी तक खदेड़ती रही.
Advertisement
मैजिक पर प्याज के नीचे छिपा कर रखे 120 कार्टून शराब बरामद
बेलदौर : थाना क्षेत्र के माली उसराहा एनएच 107 पथ के बेलानोवाद गांव के समीप मैजिक वैन में प्याज बोरी के नीचे छिपा कर रखे 120 कार्टून देसी शराब को पुलिस ने बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर उसराहा माली एनएच 107 पथ के बेलानोवाद गांव के समीप गुप्त सूचना के […]
लेकिन जब शराब लदी वाहन बेलानोवाद गांव समीप सड़क के बीचो बीच बने गड्ढे में फंस गयी. वाहन गड्ढे में फंसने के बाद चालक गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा. शातिर शराब कारोबारी द्वारा मैजिक वाहन में प्याज बोरी के नीचे छिपाकर भारी मात्रा में देशी शराब ले जाने की मंशा को पुलिस ने विफल कर दिया. डीएसपी पीके झा ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस खदेड़कर प्याज बोरी के नीचे छिपाये गये शराब लदी मैजिक गाड़ी को पकड़ा.
उन्होंने बताया कि उक्त वाहन से 120 कार्टून में 200 एमएल की लगभग 8 हजार चार सौ लीटर शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया सभी शराब झारखंड निर्मित है. डीएसपी ने बताया कि वाहन के मालिक का पता लगाया गया है. कारोबारी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जायेगी. उन्होंने अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बातें कही. मौके पर थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement