खगड़िया : सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर पंचायत स्थित खर्राघार मुसहरी टोला में करीब 15 साल से संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 332 बीते 10 महीने से बंद है. केन्द्र बंद होने के कारण यहां प्रारंभिक शिक्षा ले रहे करीब तीन दर्जन नौनिहाल का पोषाहार बंद हो गया है. पठन-पाठन पीछे छूट गया. आंगनबाड़ी बंद हो जाने से अब ये मासूम अपने मजदूर माता-पिता के साथ खेत जाने लगे हैं.
Advertisement
ओलापुर गंगौर में 10 महीने से बंद है आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 332
खगड़िया : सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर पंचायत स्थित खर्राघार मुसहरी टोला में करीब 15 साल से संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 332 बीते 10 महीने से बंद है. केन्द्र बंद होने के कारण यहां प्रारंभिक शिक्षा ले रहे करीब तीन दर्जन नौनिहाल का पोषाहार बंद हो गया है. पठन-पाठन पीछे छूट गया. आंगनबाड़ी बंद हो […]
हैरानी की बात तो यह है कि महीनों से बंद पड़े इस केन्द्र के बारे में विभागीय अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है. पूछने पर सीडीपीओ विनिता कुमारी ने फाइल देखने के बाद ही इस मामले में जानकारी देने की बात कही है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 10 महीने से बंद आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में विभाग को कुछ पता नहीं है या फिर सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं.
बता दें कि खर्राघार मुसहरी में महादलित परिवारों की संख्या दो सौ से अधिक है. इस आंगनबाड़ी केन्द्र पर महीनों से टीएचआर का वितरण बंद है.गर्भवती महिलाओं व घातृ माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है.इतना ही केंद्र पर चलने वाले टीकाकरण भी बंद पड़ा हुआ है.
आइसीडीएस के डीपीओ पुरुषोत्तम ने बताया कि खर्राधार टोला स्थित बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र को जल्द चालू कराया जायेगा. साथ ही इस बात की भी जांच करायी जायेगी कि आखिर इतने महीने से यह केन्द क्यों बंद है. जांच के दौरान अगर कि किसी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement