खगड़िया : वोटरों को वोट के पाने लिए डराने/धमकाने सहित चुनाव कोप्रभावित करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित करने सहित उन पर कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं. सोमवार को सदर प्रखंड के सभागार में खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर ने सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक की.
मौके पर उन्होंने कहा कि हर हाल में खगड़िया विधानसभा स्थित 251 मतदान केन्द्रों पर फ्री एण्ड फेयर लोकसभा के चुनाव संपन्न कराये जाएंगे. एआरओ के कहा कि फ्री एण्ड फेयर चुनाव के लिए मतदान केंद्र से लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले रास्ते व वोटरों के घर तक भयमुक्त माहौल हो, इसके लिए समय पर तैयारी जरूरी है.
एआरओ ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को वैसे लोगों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार करने को कहा है. जो चुनाव दौरान व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं, या फिर वोटरों पर दबाव बना सकते हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं. एआरओ ने जरूरत पड़ने पर ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के भी आदेश दिये हैं.
ताकि मतदान के दौरान इनकी गलत मंशा पूरी न हो सके. वैध मतदान केन्द्र, वैध टोला सहित वैध मतदाता को लेकर भी आदेश दिये गये हैं. समीक्षा बैठक में एआरओ सह डीसीएलआर ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को कहा कि ऐसे मतदाताओं को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी उनकी होगी, ताकि बगैर डर, भय व किसी प्रकार के दबाव के वो अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.